raipur@khabarwala.news
दंतेवाड़ा, 13 जुलाई 2023।राज्य सरकार द्वारा महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) प्रारंभ किया गया है। इस योजना से ग्रामीण महिला समूह को आर्थिक लाभ हो रहा है। शासन की इस योजना से रीपा में कार्य कर रहे स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त हो रहा है और यह निरंतर रोजगार और आय का साधन बन रहा है सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने में जुटी हुई है और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में हर संभव सहयोग और आर्थिक मदद कर रही है। ग्रामीण महिलाएं भी लघु उद्योगों से जुड़कर पुरूषों की भाँति अब स्वावलम्बी बन अपने परिवार को चलाने में मदद कर रही हैं।
इस योजना अंतर्गत जिले में आठ महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) की स्थापना की गई है जिसके तहत रीपा बड़े कारली, में महिला समूह की दीदियों एवं गांव के राजीव युवा मितान के युवाओं के द्वारा चिक्की उत्पादन का कार्य किया जा रहा है, चिक्की का विक्रय स्थानीय बाजार एवं महिला बाल विकास की सुपोषण योजना अभियान के तहत जिले के 8 परियोजनाओं में किया जायेगा, अब तक 25 हजार 665 नग जिसकी राशि 1 लाख 53 हजार 990 रुपए की चिक्की बड़ेगुडरा एवं गीदम परियोजना में आपूर्ति की गई है। रीपा के माध्यम से एक गृहिणी आज कई तरह की भूमिकाओं निभाकर आत्मनिर्भर बन समाज के लिए मिसाल पेश कर रही हैं, वे कहती हैं कि मेहनत, लगन एवं आत्मबल से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। इसके लिए सरकार व प्रशासन का हमें बहुत सहयोग मिला है। राज्य स्तर पर किए जा रहे प्रयासों से महिलाएं रोजगार के साथ स्वरोजगार से जुड़ कर आत्मनिर्भर बन रही हैं अपने आर्थिक निर्णय खुद ले रही हैं और अर्थव्यवस्था में अपना योगदान दे रही है।