raipur@khabarwala.news
नारायणपुर, 12 जुलाई 2023: महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क (रीपा) योजनांतर्गत जिला नारायणपुर अंतर्गत विकासखण्ड नारायणपुर से ग्राम पंचायत एड़का का चयन किया गया है। एड़का में प्रचलित जहाॅ के निवासियों द्वारा माटीकला उत्पाद बनाया जाता था जो आज विलुप्ति की कगार पर है का विगत दो माह से उत्पादो का पुनः निर्माण व विक्रय प्रांरभ किया गया है। जिसमें कुल 12 सदस्यों द्वारा रीपा में चयनित स्थल पर माटीकला निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसे रीपा में चयनित टीएसए के माध्यम से जिलें ही नहीं बल्कि संभाग व राज्य स्तर पर विक्रय किया जा रहा है। आज एड़का रीपा माटीकला गतिविधि से जुडे़ सदस्यो का आर्थिक स्थिति अब पटरी पर आती नजर आ रही है। माटीकला से जुड़े सदस्यों का कहना है कि जो पहले माटीकला आर्ट को पूछते नही थे या फिर हम लोगो के पहुॅच से दूर थे आज महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क योजना प्रारंभ होने के कारण हम हर व्यक्ति तक उत्पाद को पहुॅचा रहे है, जिससे हम लोगों के कला को महत्व मिलने के साथ ही आर्थिक लाभ भी प्राप्त हो रही है। काष्ठ कला के सदस्यों ने बताया कि एड़का में रीपा का कार्य प्रारंभ होने से लकड़ी से कई प्रकार की घरेलू सामग्रियों के साथ दरवाजे, फाटक, खिड़की, कुर्सी-टेबल, पलंग, डायनिंग, सोफा सेट इत्यादि कई प्रकार के सामान बनाया जा रहा है। जिससे अच्छी आमदनी प्राप्त होने से परिवार के भरण पोषण में सहयोग मिल रहा है।