raipur@khabarwala.news
देवभोग तहसील से महज 07 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बाबा सिद्धेश्वर मंदिर
आस्था ओर विश्वास का अंचल का सबसे बड़ा केंद्र
घनश्याम यादव/देवभोग:– भगवान शिव की भक्ति के लिए विशेष माने जाने वाला सावन माह की शुरूआत 04 जुलाई से हो चुकी है आज इस पवित्र महिने के प्रथम सोमवार को तहसील मुख्यालय देवभोग सहित क्षेत्रभर के शिवालयों में हर जगह हर-हर महादेव का जयकारा गुंज रहा था। देवभोग से महज 07 किलोमीटर में गोहरापदर में बाबा सिद्धेश्वर महादेव स्वंय भू प्रकट हुए हैं जिनका पूजा अर्चना विगत कई वर्षो से चले आ रहा है। इस मंदिर की मान्यता है कि यहां कोई भक्त यदि मनोकामनाएं लेकर पांच सोमवार यदि मंदिर आवें तो उसकी मनोकामना पूर्ण होती हैं उसे संकल्प कर नारियल का फल कपड़े से लपेटकर शिव को समर्पित करना पड़ता है।
प्रथम सावन सोमवार के चलते आज शिवालयों में भारी भीड़ रही। श्रावण के प्रथम सोमवार को क्षेत्र भर के शिव मंदिरों में शिव भक्तों का ब्रह्म मुहूर्त से देर शाम तक पूजा आराधना के लिए तांता लगा रहा ।
कांवरिया बन्धुओं का जत्था भजन कीर्तन कर शिवजी को रिझाने का प्रयास कर अपनी मनोकामना के साथ ही विश्व कल्याण के लिए मन्नत मांगे।