पौधा तुंहर दुआर योजना के तहत जिले के नागरिकों को घर पहुंच प्रदाय किया जाएगा निःशुल्क पौधा…

raipur@khabarwala.news

धमतरी, 10 जुलाई 2023: छत्तीसगढ़ शासन, वन विभाग द्वारा इस वर्षा ऋतु में ‘‘पौधा तुॅंहर दुआर‘‘ योजना की शुरूआत की गई है। इसके तहत आम नागरिकों को पौध रोपण हेतु पौधा वन विभाग द्वारा उनके घर तक निःशुल्क पहुंचाया जाएगा। आज नगरपालिक निगम धमतरी के महापौर श्री विजय देवांगन ने वनमण्डल कार्यालय धमतरी में निःशुल्क पौधा वितरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर ’पौधा तुॅंहर दुआर योजना’ की शुरूआत की। इस अवसर पर उन्हांेने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे वन विभाग को उनके द्वारा दिये गये मोबाईल नंबर पर कॉल करके पौधों की मांग कर इस योजना के तहत दी जाने वाली सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठायें।  

वनमंडलाधिकारी श्री मयंक पाण्डेय ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की इस योजना से आम नागरिकों को अपने आस-पास के पर्यावरण वातावरण को खूबसूरत बनाने के लिए बीएफओ श्री शशिकांत साहू के मोबाईल नंबर +91-90099-31256 एवं श्री सन्नी पवार के नंबर +91-93401-97280 पर कॉल कर पौधों की मांग की जा सकती है। इनके द्वारा नागरिकों को उनके घर के पते पर निःशुल्क पौधा शासकीय वाहन के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा। इस अवसर पर उप वनमंडलाधिकारी श्री एस.एस. नाविक, परिक्षेत्राधिकारी श्री रूपेन्द्र कुमार साहू, श्री राकेश तिवारी, सहायक परिक्षेत्राधिकारी श्री अर्जुन निर्मलकर सहित विभागीय अमला मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *