कोमल हाथों से मुलायम ब्रेड और नुकीली कील और मजबूत तार फेंसिंग का निर्माण-रीपा मे…

raipur@khabarwala.news

बीजापुर 05 जुलाई 2023: जिले में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क नित नए मुकाम तय कर रहा है। भोपालपटनम विकासखण्ड की ग्राम पंचायत रूद्रारम में संचालित रीपा में स्व सहायता समूह की महिलाएं अपने कोमल हाथों से मुलायम ब्रेड, क्रंची टोस्ट और स्वादिष्ट केक का निर्माण कर रही है। बेकरी सामान तैयार करने में पूरी तरह कीटाणु रहित सुरक्षा का इंतजाम किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत कोत्तूर के रीपा में महिलाओं द्वारा नुकीली कील और मजबूत तार फेंसिंग का निर्माण किया जा रहा है।

बेकरी सामग्री तैयार करने वाली लक्ष्मी स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती लता कोरम ने बताया कि हम महिलाओं द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर पूर्ण सुरक्षित तरीके से ब्रेड, पाव टोस्ट और कुकीज बनाया जा रहा है। जिसे विगत दिनों साप्ताहिक बाजार मद्देड में विक्रय भी किया गया।

कील निर्माण में लगी जय मां स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती चिल्का कुरसम ने बताया कि वे प्रशिक्षण प्राप्त कर वर्तमान में 50 किलोग्राम से अधिक का कील निर्माण कर चुके हैं।

श्रीराम स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमति सौजन्य पिरला ने बताया कि हम महिलाओं द्वारा मजबूत तार फेंसिंग का निर्माण रीपा स्थल पर किया जा रहा है, जिसे बाजार में विक्रय किया जाएगा। रीपा के माध्यम से उत्पादन, विक्रय और उद्यमिता के कार्य कर महिलाओं के हौसले बुलंद नजर आ रहे है अब ग्रामीण महिलाएँ भी सफल उद्यमी बनकर आर्थिक गतिविधियों की ओर अग्रसर नजर आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *