‘‘सारबिला सी-मार्ट’’ छत्तीसगढ़िया मॉल में है जिले के अधिकांश उत्पाद…

raipur@khabarwala.news

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 04 जुलाई 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में बिहान एवं रीपा की सहायता से गांव और शहर की घरेलू महिलाओं द्वारा स्वसहायता समूह, संगठन या लघु उद्योग के रूप में उत्पाद किए जा रहे हैं। इन उत्पादों को विक्रय के लिए राज्य सरकार द्वारा जिलों में सी-मार्ट व्यावसायिक दुकान का संचालन कराया जा रहा है।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले अंतर्गत सारबिला सी-मार्ट छत्तीसगढ़िया मॉल कलेक्टोरेट सारंगढ़ के सामने साप्ताहिक बाजार में संचालित हो रहा है। इसमें जिले के स्वसहायता समूहों द्वारा बनाए गए अधिकांश उत्पाद सहित अन्य आवश्यक उत्पादों का विक्रय किया जा रहा है। इन सामग्रियों में चावल, आटा, दाल, नमक, शक्कर, गुड, तेल़, जिसमें समूह के उत्पाद ब्लैक और ग्रीन राइस (हाइजेनिक), दावत, मोंगराफूल और व्हाइट प्लेटिनम के चावल, विष्णु भोग, सिल्वर पाइंट और फार्चून का आटा, मूंग, राहर, चना, मटर और मसूर दाल, सोयाबीन, सर्फ, साबुन, शैम्पू, तेल, ब्रश, अनिक और डालडा घी, पोहा, साबूदाना, अगरबत्ती, बेकरी (केक, पाव रोटी, बिस्किट), दोना पत्तल, मिठाई डिब्बा, मूंगफली, छत्तीसगढ़ी खाद्य व्यंजन (खुरमी, अइरसा) मूंग दाल, गुझिया, मुरकू पैकेजिंग में, तिल लड्डू, आलू चिप्स, अचार, चावल पापड़, नमकीन, चारकोल आदि उपलब्ध हैं।

इसके साथ-साथ व्यावसायिक उपयोग में चप्पल, महिलाओं के लिए पर्स, थैला, बैग, पेंसिल बॉक्स, हेयर पिन, हेयर क्लिप। घर के झाडू-पोछा आदि के लिए वाइपर, ड्राइमोप, इजी मोप, गैलेक्सी मोप, डस्ट क्लीनर मोप 1 व 2, कोटक मोप, जाला झाडू, म्यूजिक झाडू, बकेट मोप आदि उपलब्ध है।

इन उत्पादों में अधिकांश जिले के स्वसहायता समूह, संगठन, गृह उद्योग, महात्मा गांधी ग्र्रामीण औद्योगिक पार्क रीपा छिंद और गोड़म के द्वारा बनाया गया है। इन समूहों में छाया स्वसहायता समूह अण्डोला, राधाकृष्ण स्वसहायता समूह, अन्नपूर्णा स्वसहायता समूह रिसोड़ा बरमकेला, गोपी स्वसहायता समूह कपिस्दा-अ, जिया गृह उद्योग चुरेला, इशा स्वसहायता समूह कोसीर आदि के नाम शामिल हैं। रीपा केन्द्र छिन्द से मां शारदा, आशा ग्राम संगठन, नवदुर्गा, दिशा प्रिय और रीपा केन्द्र गोड़म से महालक्ष्मी, गरिमा, संतोषी, सावित्री स्वसहायता समूह के उत्पाद सारबिला सी-मार्ट छत्तीसगढ़िया मॉल में उपलब्ध है। सारबिला सी-मार्ट के जरिए स्व सहायता समूह और रीपा केन्द्र से जुड़े स्वसहायता समूह की महिलाएं सतत् स्वावलंबन की ओर अग्रसर हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *