raipur@khabarwala.news
उत्तर बस्तर कांकेर 01 जुलाई 2023: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के 18 अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क का शुभारंभ किया, साथ ही 30 नई मेडिकल मोबाईल यूनिट, 44 नगर पालिकाओं में व 02 नगर पंचायतों में मुख्यमंत्री मितान योजना का विस्तार किया। मुख्यमंत्री मितान योजना से कांकेर शहर के नागरिक भी लाभान्वित होंगे। जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, आय-जाति निवास प्रमाण पत्र, नवजात शिशु का आधार पंजीयन, श्रमिक कार्ड में सुधार का कार्य, नल कनेक्शन, भवन निर्माण अनुज्ञा, गुमास्ता लाइसेंस, ट्रेड लाइसेंस, राशन कार्ड, विवाह पंजीयन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन इत्यादि सुविधाओं सहित 25 नागरिक सेवाओं का लाभ घर पहुॅच सेवा के माध्यम से मिलेगा। टोल फ्री नंबर 14545 में कॉल कर मितान के माध्यम से घर पहुंच सुविधा का लाभ लिया जा सकता है। नगर पालिका कांकेर में एक मितान की नियुक्ति भी हो चुकी है। मितान स्नेहांशु दत्ता के मोबाइल नबंर 62608-70965 पर फोन कर उक्त नागरिक सुविधाओं का लाभ घर पहुँच सेवा के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज महात्मा गांधी अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क कांकेर का भी भूमिपूजन वर्चुअल माध्यम से किया। कांकेर के मनकेसरी में 02 करोड़ रूपये की लागत से स्थापित होने वाले इस अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क में छोटे व लघु मूलक व्यवसाय करने वाले स्थानीय विक्रेताआें को दोना-पत्तल, गोबर पेंट बनाने, लाख प्रसंस्करण कार्य, फ्लाईएस, पेवर ब्लाक इत्यादि व्यवसायों में प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जायेगा। इसके अलावा पीपीटी मोड में भी कोई फर्म हिस्सा लेना चाहें तो वे भी इसमें शामिल हो सकते हैं। शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना से कांकेर शहरी क्षेत्र के लगभग 100 अतिरिक्त लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा।
जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित शहरी योजनाओं का विस्तार के वर्चुअल कार्यक्रम में संसदीय सचिव एवं कांकेर विधायक श्री शिशुपाल शोरी, नगरपालिका परिषद कांकेर के अध्यक्ष श्रीमती सरोज ठाकुर, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री जितेन्द्र ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर जी.एस. नाग, मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिनेश यादव, आरती श्रीवास्तव, नरेष बिछिया, माला तिवारी, लीना मनोज जैन, दीपक शोरी, आनंद चौरसिया, अजय सिंह रेणु, मुकेश तिवारी, सादाब खान, कमला गुप्ता, गफ्फार मेमन, मनोज जैन, लक्ष्मणपुरी गोस्वामी, सोमेश सोनी, यासीन कराणी, अमन गायकवाड, सुनील गोस्वामी सहित पार्षदगण, एल्डरमैन, महिला स्व-सहायता समूह के अध्यक्ष व सदस्य सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।