यूएसआईडी दिल्ली एवं यूनिसेफ के प्रतिनिधियों द्वारा ‘बदलाव के डहार युवा‘ कार्यक्रम में हुए शामिल…

raipur@khabarwala.news

कोण्डागांव, 27 जून 2023: जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वधान में कोण्डागांव में संचालित युवोदय कोंडानार चौंप्स एवं स्काउट एंड गाइड अंतर्गत तरुण वार्ता से जुड़े युवाओं के साथ यूएसआईडी दिल्ली एवं यूनिसेफ के प्रतिनिधियों के द्वारा सामुदायिक स्तर पर जागरूकता एवं युवाओं की सभागिता पर किये गए कार्यों पर विस्तृत चर्चा किया गया। जिसमें युवोदय कोंडानार चौंप्स के कार्य क्षेत्र के आधार पर स्वयंसेवकों ने एनीमिया मुक्त कोंडागाव में व्यवहार परिवर्तन, दिवाल लेखन, नुक्कड़ नाटक, पोषण वाटिका बनाना, आयुष्मान कार्ड बनाकर स्वास्थ्य सुविधा दिलाना, 08 दिव्यांग शिविर के आयोजन में सहयोग, दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण दिलाने मे सहयोग, मया मंडई में सहयोग, माहवारी स्वछता दिवस मे सहयोग,

शाला त्यागी बच्चों का सर्वे करना एवं प्रवेश दिलाना, मानसिक स्वास्थ्य पर जागरुकता 38 से अधिक केस रेफर करना, मुहल्ला कक्षाओं के संचालन आदि कार्यक्रमों में कार्य के संबंध में स्वयंसेवकों ने अपने अनुभव सांझा किया साथ ही जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा ने भी स्वयंसेवकों के कार्यों के बारे में यूएसऐड एवं यूनिसेफ के प्रतिनिधियों को अवगत कराया और बताया की कोण्डागांव जिले के सक्रिय युवोदय के स्वयंसेवकों ने प्रशासन के कार्यों मे सहयोग मे महत्वपूर्ण कड़ी के रूप मे कार्य किया है। इस अवसर सभी ने भी स्वयंसेवकों के कार्यों की सराहना की।

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ व यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के सामुहिक प्रयास से तारूण्य वार्ता कार्यशाला कोण्डागांव में किया गया। जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर स्काउट-गाइड एवं रोवर-रेंजर के युवाओं ने अपने-अपने गाँव में मोहल्ले एवं ग्रामीण स्तर पर माहवारी सुरक्षा, माहवारी स्वच्छता, बालश्रम रोकने, मानव तस्करी, बाल शिक्षा आदि पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया।

इस विषय में किए गए कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर द्वारा दिया गया। जिसमें मुख्य रूप से बाजार में नुक्कड़-नाटक, दिवाल लेखन, दिवाल पेंटिंग, रैली, पोस्टर बनाकर चिपका कर जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस कार्यक्रम में एसबीसी यूनिसेफ चीफ तमारा अबु सैम, सीनियर एसबीसी सलाहकार यूएस ऐड कोमल खन्ना, विशेषज्ञ एसबीसी यूनिसेफ शालिनी, अभिषेक सिंह, जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, सहित भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ कोण्डागांव से जिला सचिव चमन लाल सोरी, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) भीषभ देव साहू, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) नीलम श्रीवास्तव, जिला समन्वयक अशोक पांडे , प्रियंका वर्मा राज्य मुख्यालय से राज्य ओवायएमएस समन्वयक दिलीप पटेल एवं युवोदय के ब्लॉक समन्वयक सहित स्वयंसेवक एवं छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *