raipur@khabarwala.news
दंतेवाड़ा, 24 जून 2023।आज मुख्यालय के चितालंका ग्राम में नवनिर्मित न्यायालयीन कर्मचारियों अधिकारियों के आवासीय परिसर का उद्घाटन छ.ग उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री रमेश सिन्हा द्वारा किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार व्यास, सहित जिला सत्र न्यायाधीश श्री अब्दुल जाहिद कुरैशी, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय, सहित रजिस्ट्रार जनरल श्री अंरविद वर्मा, वाइस प्रेसिडेंट बार एसोसिएशन श्री गिरिश ठाकुर, सिविल जज ज्योति ध्रुव सहित अन्य न्यायाधीश एवं अधिवक्ता गण उपस्थित थे।\
अपने संबोधन में न्यायमूर्ति श्री सिन्हा ने न्यायालयीन कर्मचारियों एवं अधिकारियों को नये आवास के संबंध में शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दन्तेवाड़ा के न्यायालयीन परिवार के लिए यह गौरव का क्षण है अतः वे जब तक इन आवासों में निवासरत रहें तब तक वे अपने न्यायालयीन कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करते हुए इसे स्वयं के निवास के समान रखरखाव देख-रेख अवश्य करें। क्षेत्र की भौगोलिक विशेषता की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा वे पहली बार इस क्षेत्र में आए है और यहां के लोगों के रहन-सहन और सादगी ने उन्हें बेहद प्रभावित किया। यहां के हरियाली से परिपूर्ण भू-भाग देखना वास्तव में सुखद अनुभव रहा। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति श्री व्यास ने भी अपने उद्बोधन में कर्मचारियों एवं अधिकारियों को शुभकामनाएं दी। इसके पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कुरैशी ने जिला का संक्षिप्त परिचय देते हुए जिला न्यायालय द्वारा किये गए न्यायालयीन कार्यों के संबंध में न्यायमूर्ति को अवगत कराया साथ ही इस क्षेत्र में आने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। ज्ञात हो कि न्यायालयीन कर्मचारियों अधिकारियों के इस 7 करोड़ की लागत से बने नये आवासीय परिसर में जी टाइप के 2 एस टाइप के 42 एवं आई टाइप के 32 आवास निर्माण किया गया है।
उद्घाटन कार्यक्रम के अंत में मुख्य न्यायाधीश के द्वारा नवनिर्मित आवास में निवास करने वाले परिवारों को आवास की चाबियां सौंपी गई। साथ ही उन्होंने आवास परिसर में आम के पौधे का रोपण भी किया। इसके अलावा पूरे न्यायालयीन स्टाफ द्वारा मुख्य न्यायाधीश को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।