डीएलसी एवं डीएलआरसी की बैठक सम्पन्न…

raipur@khabarwala.news

सूरजपुर/22 जून 2023: कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में मार्च 2023 को समाप्त तिमाही का जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिलास्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया। श्री शिबू ईपन जिला अग्रणी प्रबंधक द्वारा पिछले तिमाही मार्च 2023 में बैंकों की उपलब्धि और शासकीय योजनाओं के वार्षिक लक्ष्य प्राप्ति पर संबंधित बैंकों को धन्यवाद दिया गया।

वर्ष 2023-24 का वार्षिक ऋण योजना लक्ष्य का अनुमोदन किया गया वित्तीय वर्ष 2022-23 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शाखा प्रबंधकों को कलेक्टर द्वारा प्रमाणपत्र देकर समानित किया गया एनआरएलएम (बिहान) योजना से जुड़े समूह की महिला की मृत्यु के उपरांत पीएमजेजेबीवाय बीमा अन्तर्गत मृतक सुमित्रा ग्राम गजाधर, मृतक मंजु ग्राम कटीन्दाँ , मृतक ख़ुशबू ग्राम चंदरपुर के नॉमिनी को 2-2 लाख रूपये का चेक कलेक्टर द्वारा वितरित किया गया। किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ सभी कृषक तक पहुंचे। समाज के गरीब तबके को बैंक द्वारा ऋण सुविधा सुगमता से प्रदान करने का निर्देश दिया गया। कलेक्टर द्वारा सभी शासकीय ऋण प्रकरणों को समयावधि में स्वीकृति करने का निर्देश दिया गया। सभी बैंक द्वारा योग्य ऋण प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान करने और वित्तीय वर्ष 2023-24 के लक्ष्य को प्राप्त करने का आश्वासन जिला प्रशासन को दिया गया। इस दौरान बैंक कर्मियों का अच्छा कार्य करने के लिए प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसाम, भारतीय रिज़र्व बैंक रायपुर उपमहाप्रबंधक एस.पी.सोनी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, सुश्री त्रिसिल्ला तिग्गा, उप निर्देशक पशुपालन एवं डेयरी नरेंद्र सिंह, सुधाकर बिसेन मत्स्य पालन विभाग, ज्ञानेंद्र सिंह एवं एस.पी. मिश्रा जिला ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रबीन घोष एन.यू.एल.एम एवं जिला में कार्यरत सभी बैंकों के संयोजक और शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *