raipur@khabarwala.news
दंतेवाड़ा, 22 जून 2023।दिव्यांगजनों को एक साथ शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभ पहुंचाने कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार के मार्गदर्शन में जिले में समय समय पर दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत जिले के कटेकल्याण अंतर्गत ग्राम पंचायत तुमकपाल में दिव्यांग व्यक्तियों हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद होकर लाभ लेने आगे आ रहे हैं। कलेक्टर श्री नंदनवार के निर्देश पर जिले के दिव्यांगजनों को एक ही स्थान पर उनके स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण, यूडीआईडी कार्ड बनाने एवं शासन के विभिन्न योजनाओं कार्यक्रमों का लाभ पहुचाने की दृष्टि से दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
दिव्यांग जनों के लिए यह शिविर समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है। शिविर में हितग्राहियों को सहायक उपकरण जैसे व्हीलचेयर 2, वैशाखी 2, हैंड स्टिक 1, ट्राईसाईकिल 2, हियरिंग हेड 1 प्रदान किया गया है। इस शिविर में नेत्र जांच भी किया गया। जिले में सभी दिव्यांगजनों को बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है, साथ ही योजनाओं के बारे में जानकारी देकर लाभ लेने प्रोत्साहित किया जा रहा है।