MBBS के अलावा भी हैं कई विकल्प, पेरेंट्स और स्टूडेंट निराश न होये – डा. खुर्शीद खान – www.khabarwala.news

MBBS के अलावा भी हैं कई विकल्प, पेरेंट्स और स्टूडेंट निराश न होये

डा. खुर्शीद खान – www.khabarwala.news

schedule
2023-06-16 | 09:59h
update
2023-06-16 | 10:00h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
MBBS के अलावा भी हैं कई विकल्प, पेरेंट्स और स्टूडेंट निराश न होये – डा. खुर्शीद खान
MBBS के अलावा भी हैं कई विकल्प, पेरेंट्स और स्टूडेंट निराश न होये – डा. खुर्शीद खान – www.khabarwala.news - 1

raipur@khabarwala.news

Advertisement

रायपुर : MBBS के अलावा भी हैं कई विकल्प डा खुर्शीद खान

डा खुर्शीद खान( PGDMH Mental Health) ने पेरेंट्स और स्टूडेंट को सलाह दी है कि,   NEET मे असफल विद्यार्थी निराश न होये, कोई गलत निर्णय न ले वे ज्यादा मानसिक दबाव व तनाव( डिप्रेशन चिंता (Anxiety )न ले, भारतीय प्रशासनिक सेवा मे अथवा राज्य प्रशासनिक सेवा मे जो भी कलेक्टर एस पी , एस डी एम ,डी एस पी, है अधिकांश लोग NEET मे सफल नही हो पाते है फिर वे किसी भी संकाय से स्नातक डिग्री ले कर स्टेट PSC, UPSC क्लीयर कर लेते है हमे भी उन्हे उदाहरण मानते हुये पुनः प्रयास करना चाहिये, MBBS हेतु चयन से वंचित उम्मीदवार अथवा आयुष विधा को विकल्प बनाये,,,,, डा खुर्शीद खान,,,,,,, NEET मे चयनित सभी कैंडिडेट को हार्दिक शुभ कामनाये, MBBS, BDS, BAMS, BUMS, BSMS, BHMS आदि मेडिकल Courses मे प्रवेश हेतु भारत की सबसे बडी Entrance एग्जाम NEET मे जिन बच्चों के रैंक बहुत अच्छे नही आ पाये है उन्हें निराश होने की बजाये पुनः प्रयास करना चाहिये अथवा आयुष चिकित्सा की विधा के BAMS BUMS BSMS BHMS या BDS, BVSc and AH मे स्नातक करना चाहिये आयुष के भी AIIMS की तर्ज पर सेंट्रल Govt के AIIA न्यू दिल्ली, गोवा, AIIU UP, AIIH Institute खुल चुके है इसके अलावा पूर्व से संचालित National इंस्टीट्यूट और स्टेट लेवल के आयुष कॉलेज भी है इन आयुष के Courses के बाद विभिन्न ब्रांच में PG MD/ MS कर सकते है,, इसके अलावा Bsc क्लिनिकल Psychology Pharama, नर्सिंग, व paramedical के अन्तरगत पैथोलॉजी, रेडियो थेरेपी एंड इमेजिंग, Nephro, ओस्टियो, न्यूर्रो कार्डियो, ENT,Opthalmic,आदि DEPART MENT के टेक्निकल Courses के BSC अथवा डिप्लोमा मे भी addmission लेकर अपना भविष्य को संवार सकते है।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
24.04.2025 - 18:03:20
Privacy-Data & cookie usage: