फुटबॉल स्पर्धा में दंतेश्वरी महिला विंग और ड्म्सि फुटबॉल एकादमी ने जीता खिताब’…

raipur@khabarwala.news

खैरागढ़, 16 जून 2023: खैरागढ़ के ऐतिहासिक राजा फतेह सिंह खेल मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल स्पर्धा का समापन समाजसेवी नलिनी मेश्राम के मुख्य आतिथ्य और नगरपालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय संगठन इकाई खैरागढ़ और जिला पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में अतिथियों के द्वारा विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण किया गया।

’दंतेश्वरी महिला विंग और ड्म्सि फुटबॉल एकादमी रही विजेता’

संगठन अध्यक्ष राज्य महिला विंग रानी राजलक्ष्मी तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों और युवाओं में खेल भावना के विकास हेतु जिला पुलिस के सहयोग से यह आयोजन किया गया था। तीन दिनों तक चलने वाले स्पर्धा में लगभग 10 टीमों ने भाग लिया था। सभी मैच में बेहतर प्रदर्शन करते हुए महिला वर्ग में दंतेश्वरी महिला विंग विजेता बनी और पुरुष वर्ग में ड्म्सि फुटबॉल एकादमी ने खिताब जीता। उपस्थित अतिथियों ने आयोजन समिति की ओर से विजेता टीम को ट्राफी, स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। फुटबॉल स्पर्धा में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा, पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा और संगठन अध्यक्ष से हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

’समारोह में शिवानी परिहार बनी संगठन की प्रदेश महासचिव’

संगठन अध्यक्ष राज्य महिला विंग रानी राजलक्ष्मी तिवारी और जिला अध्यक्ष कोयल श्रीवास्तव ने बताया कि समारोह में शिवानी परिहार को संगठन का प्रदेश महासचिव बनाया गया।

आगे कहा कि यह आयोजन संगठन के महाअभियान जिओ और जीने दोष के तहत किया गया। समापन कार्यक्रम में एसडीओपी खैरागढ़ लालचंद मोहले, थानेदार राजेश देवदास, जफर हुसैन, नदीम मेमन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *