raipur@khabarwala.news
दुर्ग 14 जून 2023 : भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा प्रतितिष्ठत पद्म पुरस्कार श्रृंखला के तहत ‘‘पद्म विभूषण, पद्म भूषण एवं पद्म श्री‘‘ पुरस्कारों के लिये वर्ष 2024 के लिये नामांकन प्रस्ताव निर्धारित पात्रता एवं मापदण्ड के अनुरूप योग्य एवं पात्र उम्मीदवारों को नामांकन एवं प्रोत्साहित करने हेतु ‘‘पद्म विभूषण, पद्म भूषण एवं पद्म श्री‘‘ पुरस्कारों के लिये वर्ष 2024 हेतु नामांकन प्रस्ताव ऑनलाईन http://www.padmaawards.gov.in के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।
पद्म पुरस्कार देश का सर्वाेच्च नागरिक पुरस्कार है। इस पुरस्कार में ‘‘उत्कृष्ठ कार्य‘‘ करने वाले जैसे- कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग, सार्वजनिक मामलों, नागरिक सेवा, व्यापार और उद्योग आदि में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों एवं सेवा के लिये प्रदाय किया जाता है, कोई भी व्यक्ति किसी जाति एवं व्यवसाय हैसियत या लिंग के भेदभाव के बिना इन पुरस्कारों के पात्र है।
जिले के निर्धारित पात्रता एवं मापदंड के अनुरूप व्यक्ति ऑनलाईन नामांकन एवं सिफारिश का कार्य प्रारंभ हो गया है। नामांकन की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2023 तक ऑनलाईन http://www.padmaawards.gov.in पर आवेदन किया जाकर जिला कार्यालय, समाज कल्याण विभाग, दुर्ग को आवेदन पत्र की प्रति उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। विस्तृत जानकारी समाज कल्याण विभाग, दुर्ग में कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।