raipur@khabarwala.news
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 14 जून 2023/ कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा परिणाम पर दावा आपत्ति 18 जून तक आमंत्रित किया गया है। दावा आपत्ति निर्धारित प्रपत्र में प्रमाणित दस्तावेजों के साथ ई-मेल बहबसंपउण्मउते/हउंपसण्बवउ पर भेजना होगा। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि प्रवेश परीक्षा का परिणाम 22 मई को जारी किया गया था, किन्तु तकनीकी कारणों से चयन सूची में त्रुटि होने के कारण चयन सूची 3 जून को निरस्त कर दिया गया है। संशोधित परीक्षा परिणाम पर दावा आपत्ति 18 जून तक आमंत्रित किया गया है। प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण 21 जून को करने के बाद 22 जून को चयन सूची अपलोड किया जाएगा। अंतिम सूची के आधार पर मेरिट क्रम में तीन गुना विद्यार्थियों की मेरिट सूची 23 जून को तैयार किया जाएगा। मेरिट सूची के विद्यार्थी को एकलव्य विद्यालयों में प्रवेश के लिए प्राथमिकता क्रम का निर्धारण 27 जून को किया जाएगा। विद्यालयों में प्रवेश के लिए अंतिम सूची का आबंटन तथा प्रवेश सूचना पृथक के वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी।