Weather alert: छत्तीसगढ़ में इस दिन दस्तक देगा मानसून , अंधड़ और बारिश की चेतावनी जारी… – www.khabarwala.news

Weather alert: छत्तीसगढ़ में इस दिन दस्तक देगा मानसून , अंधड़ और बारिश की चेतावनी जारी…

www.khabarwala.news

schedule
2023-06-08 | 03:25h
update
2023-06-08 | 03:25h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
Weather alert: छत्तीसगढ़ में इस दिन दस्तक देगा मानसून , अंधड़ और बारिश की चेतावनी जारी…
Weather alert: छत्तीसगढ़ में इस दिन दस्तक देगा मानसून , अंधड़ और बारिश की चेतावनी जारी… – www.khabarwala.news - 1

raipur@khabarwala.news

रायपुर : मौसम में मानसूनी गतिविधियां सक्रिय हो रही हैं लेकिन हकीकत ये भी है कि मानसून केरल पहुंचने की अपनी सामान्य तिथि से पिछड़ चुका है. मौसम विभाग का अनुमान है कि संभवतः 5 या 6 जून तक मानसून केरल में दस्तक दे देगा और यदि परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो सरगुजा जिले सहित उत्तर छत्तीसगढ़ में भी 17 से 18 जून के बीच मानसून के पहुंचने के आसार बने रहेंगे।

Advertisement

सरगुजा पहुंचने में चार से पांच दिन पिछड़ सकता है मानसून

सरगुजा में मानसून के आने की सामान्य अवधि 14 से 15 जून तक होती है, हालांकि इस बार इसके चार से पांच दिन पिछड़ने की संभावना है. इधर दक्षिण छत्तीसगढ़ से कर्नाटक, तमिलनाडू सीमा से एक द्रोणिका बनी हुई थी. इसके अलावा उत्तरी छत्तीसगढ़ से झारखंड होते उत्तर पूर्वी बिहार तक एक द्रोणिका का प्रभाव है, जिसके असर से कहीं-कहीं चमक गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना है.

मौसम में दो डिग्री तक बढ़ोत्तरी की संभावना

मौसम विभाग का कहना है कि यह मानसून पूर्व मौसमी गतिविधि है. अगले कुछ दिनों में तापमान में एक से दो डिग्री तक बढ़ोतरी की भी संभावना जताई गई है. रविवार को शहर में सुबह से ही बादलों की आवाजाही बनी रही और दोपहर के समय हवा की गति बढ़ने के साथ कुछ इलाकों में बूंदा बांदी भी हुई, जिससे उमस भरी चिपचिपी गर्मी बनी रही.

छत्तीसगढ़ में अंधड़ और बारिश की चेतावनी जारी

इधर छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच अंधड़ और बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कुछ स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. बीते चार दिनों से लोग झुलसा देने वाली गर्मी से परेशान थे लेकिन अब राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. बिलासपुर संभाग में कई जगह लू के हालात थे और अब इन इलाकों में भी अंधड़, बारिश की संभावना है, यहां अगले 5 दिनों में तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं हैं. रायपुर जिले में दोपहर के बाद हल्के बादल छा सकते हैं. शाम को तेज हवा और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
04.04.2025 - 12:37:18
Privacy-Data & cookie usage: