कलेक्टर ने भर्ती प्रक्रियाओं में तेजी लाने एवं विभागों को शीघ्र विज्ञापन जारी करनें के दिए निर्देश…

raipur@khabarwala.news

बलौदाबाजार,6 जून 2023: कलेक्टर चंदन कुमार ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के प्रगतिरत कार्यों के लिए समय सीमा की बैठक ली। बैठक में मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनरूप जिला स्तर में चल रहें विभिन्न विभागों के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के भर्ती प्रक्रियाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए है। साथ ही कुछ विभागों जिनमें जिला स्तर से भर्ती होनी है उसके अधिकारियों को शीघ्र ही विधिवत विज्ञापन जारी करनें के निर्देश दिए है। जिलें में विभिन्न विभाग जैसे राजस्व, भू-अभिलेख,स्वास्थ्य,महिला बाल विकास,आयुर्वेद,आदिवासी विकास, पंजीयन सहित अन्य विभागों के लगभग 300 से अधिक पदों में भर्ती की जा रही है। बैठक में उन्होंने साप्ताहिक कलेक्टर जनचौपाल में राजस्व संबंधित मिल रहे अधिक आवेदनों एवं उक्त आवेदनों का समय सीमा के भीतर निराकरण नही होने पर राजस्व अधिकारियों के प्रति कड़ी नाराजगी जताते हुए कामकाज में सुधार लाने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को दो टूक कहा कि राजस्व कोर्ट के छोटे छोटे मामलों को लेकर दूर दराज के ग्रामीण मेरे पास आवेदन लेकर आ रहे है। ऐसे प्रकरणों का निराकरण सभी अपने स्तर में ही समय सीमा के भीतर कर लेवें जिससे आम ग्रामीणों को यहां तक आने की आवश्यकता ही मत पड़े। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाने मे तेजी लाने के निर्देश दिए है। उन्होंने रीपा,मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य स्लम योजना,पौनी पसारी,श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर,सुराजी गांव योजना,गौधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं उनका विस्तार,मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, महतारी दुलार योजना,वन अधिकार पत्र वितरण जैसे अन्य योजनाओं का विस्तृत समीक्षा किए। इसके साथ ही सभी जिला अधिकारियों को अपने अपने स्तर में आवेदकों निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही आगामी खरीफ फसलों के लिए पर्याप्त मात्रा खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है। ताकि सही समय मे किसानो को पर्याप्त खाद उपलब्ध हो सके। बैठक में डीएफओ मयंक अग्रवाल,जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन,एसडीएम बलौदाबाजार रोमा श्रीवास्तव सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारी गण,सभी एसडीएम,सीईओ एवं अन्य विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *