raipur@khabarwala.news
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 29 मई 2023 : छत्तीसगढ़ राज्य के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधीन विभिन्न कार्यालयों और वन मंडलों में वनरक्षक के 1484 पद, भारी वाहन चालक, ट्रक चालक, ट्रेक्टर चालक के 77 पद और हल्का वाहन चालक के 67 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती शुरू की है। इन सभी पदों की भर्ती में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवायी एवं पात्र अभ्यर्थियों से 11 जून 2023 के रात्रि 11.59 बजे तक विभागीय वेबसाइट www.cgforest.com डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू सीजीफॉरेस्ट डॉट कॉम पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। इसी वेबसाइट में विस्तृत विज्ञापन, रिक्त पदों की जानकारी, भर्ती प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी उपलब्ध है।
बस्तर और सरगुजा संभाग सहित कोरबा-कटघोरा वनमंडल की भर्ती निरस्त
छत्तीसगढ़ राज्य वन एवं परिवर्तन विभाग के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कार्यालयों और वनमण्डलों में वनरक्षक के कुल 201 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन जारी किया, जिसका प्रकाशन 03 दिसंबर 2021 के समाचार पत्रों में हुआ था। माननीय उच्च बिलासपुर में दायर याचिका 1081/ 2020 नंदकुमार गुप्ता एवं 140 अन्य विरुद्ध छ.ग. शासन एवं 02 अन्य तथा 06 याचिकाओं में पारित आदेश 12 मई 2022 द्वारा छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के अधिसूचना 17 जनवरी 2012 एवं तत्सबंधी अधिसूचनाओं (जिसमंे उदभूत रिक्तियों के लिए उक्त क्षेत्रों के संबंधित जिले के स्थानीय निवासी ही पात्र थे) को निरस्त किये जाने के फलस्वरूप बस्तर संभाग के अंतर्गत आने वाले वनमंडल या कार्यालय (बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, इन्द्रावती टाईगर रिजर्व, बीजापुर, पूर्व भानुप्रतापपुर, पश्चिम भानुप्रतापपुर, दक्षिण कोण्डागांव, कांकेर, नारायणपुर, केशकाल) एवं सरगुजा संभाग के अंतर्गत आने वाले वनमण्डल या कार्यालय (कोरिया, मनेन्द्रगढ़, जशपुर, सूरजपुर, हाथी रिजर्व तमोर पिंगला अभ्यारण्य सूरजपुर, हार्थी रिजर्व सेमरसोत अभ्यारण्य बलरामपुर, हाथी रिजर्व बादलखोल जशपुर, गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान बैकुंठपुर) तथा कोरबा जिला के अंतर्गत आने वाले कटघोरा एवं कोरबा वनमंडल के लिए (वनरक्षक के पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन) 140 पदों की एतद द्वारा निरस्त किया जाता है। उक्त पदो के लिये आवेदित शुल्क वापसी योग्य है। उपरोक्त पदों पर भर्ती हेतु वर्गवार विज्ञापन पुनः पृथक से से प्रकाशित किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि पांचवी अनुसूची अंतर्गत बस्तर-सरगुजा संभाग सहित कोरबा जिला भी शामिल है।