raipur@khabarwala.news
रायपुर. 27 मई 2023 : रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग द्वारा गर्भावस्था में उच्च रक्तचाप संबंधी विकार, गर्भावस्था में सेप्सिस (गंभीर संक्रमण), प्रमुख प्रसूति रक्तस्राव, हृदय रोग, गुर्दे की चोट, मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए प्रबंधन तथा आपातकालीन स्थितियों में नवजात शिशु के त्वरित प्रबंधन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर 28 एवं 29 मई को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में दिल्ली, बीएचयू और रायपुर के विशेषज्ञ गंभीर रूप से बीमार गर्भवती महिलाओं के परिवहन और उन्हें उच्च केंद्रों में रेफर करने के बारे में भी जानकारी देंगे। वे इस संबंध में व्यावहारिक सुझाव भी देंगे।
पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. तृप्ति नागरिया कार्यशाला की निदेशक और दिल्ली के क्रिटिकल केयर के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. सिमंत कुमार झा पाठ्यक्रम निदेशक हैं। प्रसूति एवं स्त्री रोग विभागाध्यक्ष डॉ. ज्योति जायसवाल और एनेस्थिसियोलॉजी और पेन मेडिसिन विभाग की प्राध्यापक डॉ. जया लालवानी पाठ्यक्रम समन्वयक हैं।