raipur@khabarwala.news
रायपुर : छत्तीसगढ़ में मानसून एक महीने के अंदर दस्तक दे देगा. मौसम विभाग के मुताबिक मानसून 4 जून को केरल के तट पर पहुंचता है और सामान्य रफ्तार से आगे बढ़ता है तो यह जल्द ही छ्त्तीसगढ़ की सीमा पर पहुंच जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून के छत्तीसगढ़ में 14 से 16 जून के बीच पहुंचने की उम्मीद है. विभाग के अभी तक के अनुमान के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून देश के केरल राज्य की सीमा में 4 जून को प्रवेश करने के साथ ही सामान्य रफ्तार से आगे बढ़ेगा. पिछले साल मानसून 27 मई को केरल पहुंचना था, लेकिन 1 जून को पहुंचा था. मानसून ने तीन दिन देरी से केरल में दस्तक दी थी. इस बार भी उसके तीन दिन देरी से ही आने के आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार आम तौर पर छत्तीसगढ़ में मानसून की बरसात 10 जून से शुरू हो जाती है. ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिल सकता है. अगर हालात ऐसे ही सामान्य रहे और मानसून ज्यादा स्ट्रॉन्ग नहीं हुआ तो यह 26 जून तक पूरे प्रदेश में फैल जाएगा. मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान हर बार सही साबित हुआ है. देश में मानसून जून के पहले सप्ताह में पहुंच जाता है जिसे लेकर कहा गया है कि इस बार भी मानसून 4 जून तक केरल पहुंच जाएगा. वहीं इसके 1 जून तक छत्तीसगढ़ पहुंचने की उम्मीद है. बता दें 2005 से लेकर अब तक सिर्फ एक बार साल 2015 में आईएमडी का पूर्वानुमान गलत हुआ है.