कलेक्टर के निरीक्षण उपरांत कोलेंग क्षेत्र में विकास को मिली गति…

raipur@khabarwala.news

जगदलपुर 24 मई 2023 : कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. अपनी बस्तर नियुक्ति कुछ ही दिन उपरांत कोलेंग के अति संवेदनशील क्षेत्र चांदामेटा सहित अन्य नजदीकी ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामीणों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान ग्रामीणों द्वारा की गई मांगों के अनुसार विकास कार्यों को जल्द पूर्ण करने हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया था। कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देश के बाद ग्रामीणों की आशाएं धरातल पर साकार होती दिख रही हैं। यहां ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण द्वारा छिन्दगुर से चांदामेटा के पटेलपारा तक सड़क निर्माण कार्य प्रगतिरत है। इसके अलावा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा कोलेंग के ड़ोंगापारा और तरईपारा में पेयजल हेतु नलकूप का खनन व स्थापना किया गया। समाज कल्याण विभाग के द्वारा सोमवार 22 मई को पेंशन शिविर का आयोजन कर 75 हितग्राहियों का पेंशन प्रकरण तैयार किया गया है, जिसमें कोलेंग के 31, छिंदगुर के 11, चांदामेटा के 9, मूंडागढ़ के 11 और कांदानार के 13 हितग्राही शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *