अनुपयोगी समानों के आदान प्रदान के लिए नगर पालिका में खोले जाएंगे आरआरआर सेंटर…

www.khabarwala.news

schedule
2023-05-23 | 12:49h
update
2023-05-23 | 12:49h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
अनुपयोगी समानों के आदान प्रदान के लिए नगर पालिका में खोले जाएंगे आरआरआर सेंटर…

raipur@khabarwala.news

कोण्डागांव, 21 मई 2023 : भारत सरकार आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार कोण्डागांव में श्मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर कैंपेनश् अंतर्गत आरआरआर सेंटर का शुभारभ नगर पालिका परिषद कोण्डागांव क्षेत्र अंतर्गत किया गया। जिसके लिए कुल 5 जगहों पर आरआरआर सेंटर को स्थापित किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य अनुपयोगी सामानों का आदान प्रदान करना है अर्थात जो भी हमारे घरों में हमारे उपयोग से अधिक समान है या थोड़ा बुरा या थोड़ा बहुत खराब हो चुका सामान है जिसका हम उपयोग नहीं करते हैं ऐसे सामानों को हम आरआरआर सेंटर में योगदान देकर किसी अन्य जरूरतमंद के लिए उपयोगी बनाने के लिए ही पहल कर रहे हैं।

Advertisement

इसके तहत डीएनके कॉलोनी में स्थित मणिकंचन केंद्र में रविवार को नवीन आरआरआर सेंटर का शुभारंभ नगरपालिका पार्षद मनीष श्रीवास्तव, तरुण गोलछा, सीएमओ दिनेश डे, नगर पालिका परिषद कोण्डागांव के स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर सुब्रत साहा, उमेश साहू की उपस्थिति में किया गया। जिसमें नगर के समस्त नगर वासियों से यह अपील की गई कि कोण्डागांव की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए वह अपने घरों से निकल रहे खराब उपयोगी सामानों को इधर उधर ना फेंककर स्वच्छता दीदियों के माध्यम से आरआरआर सेंटर में दान करें। इस पहल के माध्यम से दान की गई सामग्रियों को आवश्यकता अनुसार सुधार कर किसी जरूरतमंद के लिए उपयोगी बनाने का प्रयास किया जा रहा है। आरआरआर सेंटर के प्रथम दिवस पर ही अनेक वस्तुओं का योगदान दिया गया। जिसने 05 किलो पुराने कपड़े, 04 कुर्सी, जूते, चप्पल, इलेक्ट्रॉनिक समान आदि वस्तुएं दान की गईं।

इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी की उपस्थिति में समस्त नगर वासियों से अपील की गई है कि कोण्डागांव की स्वच्छता के लिए हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं तथा यह भी बताया गया कि कोण्डागांव की स्वच्छता में नगर वासियों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। अतः सभी से अपील है कि वह अपना योगदान निरंतर देते रहे तथा शहर को रिड्यूस (प्लास्टिक के प्रयोग में कमीं), रीयूज (पुनः चक्रण योग्य वस्तुओं का पुनः उपयोग), रीसायकल (दोबारा निर्माण अयोग्य वस्तुओं को रीसायकल करने) का मूल मंत्र अपनाकर स्वच्छता की ओर एक और कदम बढ़ाने की योजना की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस केंद्र में आप अपने घरों से निकलने वाले अनुपयोगी कपड़े जिससे आपका मन भर गया हो या जो आप के उपयोग में ना हो, उपयोग की गई प्लास्टिक आइटम्स, पुराने फर्नीचर, पुरानी किताबें एवं अन्य उपयोगी सामान स्वच्छता दीदियों के माध्यम से दान के रूप में दे सकते हैं।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
29.10.2024 - 13:23:38
Privacy-Data & cookie usage: