आज का राशिफल 22 मई 2023 : जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन? – www.khabarwala.news

आज का राशिफल 22 मई 2023 : जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन?

www.khabarwala.news

schedule
2023-05-22 | 05:32h
update
2023-05-22 | 05:32h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
आज का राशिफल 22 मई 2023 : जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन?
आज का राशिफल 22 मई 2023 : जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन? – www.khabarwala.news - 1

raipur@khabarwala.news

 आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)-

चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे साहस में होगी वृद्धि. वासी, सुनफा, धृति और सर्वाअमृत योग के बनने से टीम वर्क और फाइनेंस डिपार्टमेंट से बिजनस में अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त करेंगे. एम्प्लॉय पर्सन वर्कस्पेस पर मौन रहते हुए अपने कार्य को अंजाम देंगे. “मौन रहना एक साधना है, और सोच-समझकर बोलना एक कला है.”समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपको थोड़े और ज्यादा प्रयास करने से सफलता हाथ लगेगी. लव और शादी शुदा जिंदगी में आपकी पॉजिटिव थॉट्स रिश्तों में बॉन्डिंग बेहतर बनाएंगी. फैमिली में आपको पैतृक सम्पति से बड़ा लाभ प्राप्त होगा. स्टूडेंट्स अपने फिल्ड में बेहतर ग्रोथ करते हुए आगे बढ़ेंगे. सेहत के मामले में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

लकी कलर- येलो,नं-6

वृषभ राशि (Taurus)-

चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे धन-निवेंश से होगा लाभ. रेडीमेड गारमेंट बिजनेस में बड़ी डील कंप्लीट होने और उस पर ध्यान केन्द्रित करने से निश्चित ही बिजनस में सफलता के झंडे गाड़ेंगे. वासी, सुनफा, धृति और सर्वाअमृत योग के बनने से वर्कस्पेस पर सीनियर्स का सर्पोट मिलने से आपके कार्य कम्पलिट होंगे. समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आप बेरोजगारों की हेल्प कर सकते है. फैमिली के साथ समाज के किसी प्रोग्राम में किसी खास से मुलाकात आपकी दिनचर्या में परिवर्तन ला सकती है. लव और लाइफ पार्टनर के स्वभाव में आया बदलाव आपको चकित कर सकता है. अगर स्टूडेंट्स को जीवन में सफल होना हैं, तो उन्हें अपने लक्ष्य पर ध्यान देना होगा. सेहत को लेकर सतर्क रहें. खान-पान का ध्यान रखें. “हम अच्छी सेहत तभी पा सकते है, जब सभी तरह की चिंताएं अपने दिमाग से निकाल दें, चिंता करेंगे तो सेहत बिगड़ सकती है.”

लकी कलर- पर्पल,नं-4

 

मिथुन राशि (Gemini)-

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास. वासी, सुनफा, धृति और सर्वाअमृत योग के बनने से मेडिकल, फार्मेसी और सर्जिकल बिजनेस में बेहतर मैनेजमेंट से मार्केट में कम समय में आपका ही नाम होगा. वर्कप्लेस पर सीनियर्स और बॉस के साथ किसी मिटिंग में आपकी भागीदारी बढ़ेगी जो आपके लिए किसी बड़े मौके से कम नहीं होगा. समाजिक और राजनीतिक स्तर किसी कार्य में आपको फ्रेंड्स के साथ पारिवारिक सर्पोट मिलेगा जिससे आपका कार्य गति पकड़ेगा. फैमिली में आपको अपने पेरेंट्स से कुछ सीखने को मिलेगा. “अपने पैरों पर चलने से लेकर अपने पैरों पर खड़े होने तक अगर कोई शक्स तुम्हारे साथ रहेगा तो वह तुम्हारे मां-बाप है.” लव और लाइफ पार्टनर से आप अपनी दिल की बात खुल करके करेंगे. कंपीटीटिव स्टूडेंट्स का पूरा ध्यान अपनी स्टडी पर होना चाहिए. सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा.

लकी कलर- क्रीम,नं-1

 

कर्क राशि (Cancer)-

चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेंगे.पार्टनरशिप बिजनस में हिस्सेदारी को लेकर आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. ऑफिस में टेक्निकल फॉल्ट की वजह से आपके कार्य आप टाइमली कम्पलिट नहीं करपाएंगें जिससे आपके कार्य डिले होंगे. समाजिक स्तर पर किसी कार्य को सफल करने में आप सोचने में ज्यादा समय बबार्द करेंगे. “सफलता मेहनत से मिलती है सोचने से नहीं.”फैमिली में किसी बात को लेकर रिश्तों में खटास जैसी स्थिति बन सकती है. लव और लाइफ पार्टनर पर विश्वास बनाएं रखना होगा. स्टूडेंट्स को जीवन में struggle करने से कुछ नया सिखने को मिलेगा. ऑफिशियल ट्रेवलिंग के दौरान रिर्टन टिकट कम्फर्म नहीं होने से आप परेशान रहेंगे.

Advertisement

लकी कलर- ऑरेंज ,नं-3

 

सिंह राशि (Leo)-

चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पूरा करे. बिजनेस में आपको बेहतर मुनाफा प्राप्त करने के लिए स्वयं पर विश्वास करना होगा. “अगर अपने लक्ष्य में कामयाब होना है, तो सर्वप्रथम आपको अपने आप पर विश्वास करना होगा.”वर्कस्पेस पर वासी, सुनफा, धृति और सर्वाअमृत योग के बनने से आपके कार्य जल्द ही कम्पलिट होंगे. सोशल लेवलपर आपके कार्य युद्धस्तर की ओर बढ़ेंगे. लव और लाइफ पार्टनर से हो रहा मनमुटाव प्यार भरे पलों से दूर होगा. सेहत के मामले में आपको थोड़ा सतर्क रहना होगा. स्पोर्ट्स पर्सन को सिर्फ और सिर्फ ट्रैक पर अपनी प्रैक्टिस पर ध्यान देना होगा तब ही वह अपनी लाइफ में सफल हो पाएंगे. फैमिली के साथ धार्मिक यात्रा पर जाने की प्लानिंग बन सकती है.

लकी कलर- नेवी ब्लू,नं-2

 

कन्या राशि (Virgo)-

चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे होगी राजनीतिक उन्नति. वेंब डिजाइन, ब्लॉगिंग, कंप्यूटर, हार्डवेंयर, टेक्नोलॉजी और आईटी बिजनेस में स्वंय को अपडेट रखना होगा तब ही आप आगे बढ़ पाएंगे. कार्यस्थल पर आपके बेहतर कार्य के चलते आपके प्रमोशन के चांसेज बन सकते है.समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्य गति पकड़ेंगे. फैमिली में किसी के साथ हो रहा मनमुटाव का अंत होगा. बेहतर स्वास्थ्य के लिए आपको योग प्रणायाम का सहारा लेना चाहिए. स्टूडेंट एग्जाम को देखते हुए तैयारी में जुट जाएं सफलता आपके कदम चुमेंगी. लव और लाइफ पार्टनर के साथ मूवी, शॉपिंग पर जाने की प्लानिंग बन सकती है.

लकी कलर- सिल्वर,नं-5

 

तुला राशि (Libra)

चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य. वासी, सुनफा, धृति और सर्वाअमृत योग के बनने से किसी प्रोजेक्ट को पाने के लिए की गई कोशिशों में बिजनसमैन को सफलता मिलेगी. ऑफिस में आपके कार्य के कारण चहुं और आपकी ही चर्चा होगी.

फैमिली में आपकी दुरगामी सोच से आप अपने भविष्य को सफल बनाने में सफल होंगे. सेहत को लेकर सतर्क रहें, छोटी सी लापरवाही समस्या पैदा कर सकती है. समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपकी कार्य के प्रति निष्ठा देखकर सभी आपके प्रशंसक बन जाएंगे. स्टूडेंट की स्टडी और अपने लक्ष्य की लिए कि गई निरंतरता से उन्हें कैंपस प्लेसमेंट में सलेक्ट किया जाएगा. “यूं ही नहीं जीता कछुआ खरगोश से उसकी चाल धीमी थी पर लगातार थी.” लव और लाइफ पार्टनर की किसी विश को पूरा करने के लिए उन्हें सरप्राईज गिफ्ट दे सकते है.

लकी कलर- वाइट,नं-1

 

Brahmaputra: ब्रह्मपुत्र नदी का रंग लाल क्यों हो जाता है? वजह जान आप भी दबा लेंगे दांतों तले उंगली

 

वृश्चिक राशि (Scorpio)

चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में हो सकती है समस्या. पार्टनरशिप बिजनेस में आपकी लापरवाही के कारण कोई अन्य बिजनसमैन आपके बिजनस पार्टनर को बेहतर ऑफर देकर अपनी और आकृर्षित कर सकती है, जिससे आपकी परेशानियां बढ़ेगी. ऑफिस में आप विरोधियों के जाल में फंस सकते है, इसलिए आप ऑफिस में हो रही राजनीति और फालतु की गॉशिप से दूर रहें.लव और लाइफ पार्टनर का अडियल रवैया रिश्तों में दरार ला सकता है. समाजिक और राजनीतिक स्तर पर पब्लिक के विरोध के कारण आपके कार्यों में परेशानियां आ सकती है. फैमिली में किसी बात को लेकर आप क्रोध को अपने ऊपर हावि नही होने दें. स्टूडेंट्स स्टडी में आ रही अपनी कमियों को पहले दूर करें या उनमें सुधार करें ताकि आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें. सेहत के मामले में दिन कमजोर रहेगा. “अच्छा स्वास्थ्य आंतरिक शक्ति, शांत मन और आत्मविश्वास लाता है, जो कि बहुत महत्वपूर्ण है.”

लकी कलर- ग्रे,नं-8

 

धनु राशि (Sagittarius)

चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे जीवनसाथी से सम्बधों में आऐगी मधुरता. बिजनेस में आप किसी और के बिना अपनी मेहनत से अपने व्यावसायिक प्रतिद्वद्धी को पटखनी देनें में सफल होंगे. “जब दुनियां नकार दे मदद करने से तब अपनी मेहनत ही तुम्हारी सबसे बड़ी मददगार होती है.”

वासी, सुनफा, धृति और सर्वाअमृत योग के बनने से एम्प्लॉय और अन एम्प्लॉय पर्सन को नए जॉब ऑफर आ सकते है. समाजिक और राजनीतिक स्तर पर पॉजिटिविटी और लीडरशिप क्वालिटी से आपके कार्य आगे बढ़ेंगे. सेहत को लेकर योग, प्रणायाम और मेडिटेशन का सहारा लें और बेहतर जिंदगी का आनंद लें. फैमिली में किसी बुजुर्ग की सलाह से आपके बिगड़ते कार्य बन जाएंगे.

स्पोर्ट्स पर्सन स्पोर्ट्स में स्वयं का नाम रोशन करेंगे. लव और लाइफ पार्टनर की खुशी के लिए आप कोई महंगा गिफ्ट उन्हें दिला सकते है.

लकी कलर- गोल्डन,नं-2

 

मकर राशि (Capricorn)

चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा. वासी, सुनफा, धृति और सर्वाअमृत योग के बनने से माइनिंग और कंस्ट्रक्शन बिजनेस में गवर्नमेंट टेंडर आपके हाथ लग सकता है. वर्कप्लेस पर आप अपने कार्य से सीनियर्स को प्रभावित करने में सफल होंगे. फैमिली के किसी कार्य में आपको माता-पिता और बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा. “मां-बाप का तो सर पर हाथ काफी होता है, पर दादा-दादी की तो सिर्फ दुआ ही काफी होती है.” हेल्थ को लेकर आप सर्तक रहें, डॉक्टरी सलाह पर अमल करें. लव और शादी शुदा जिंदगी में शांति का माहौल आपके दिल को सुकुन व मन को शांति देगा. स्टूडेंट्स को विदेश में किसी कॉलेज में इंटरनशिप मिल सकती है. समाजिक और राजनीतिक स्तर पर वृद्ध और कुष्ठ आश्रम के लिए किए गए प्रयासों में आपको बड़े लोगों का सहयोग मिलेगा.

लकी कलर- ग्रीन,नं-5

 

कुंभ राशि (Aquarius)

चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे स्टूडेंट्स अपने पढाई के तरीके में बदलाव करें. वासी, सुनफा, धृति और सर्वाअमृत योग के बनने से बिजनेस में आपको प्रोग्रेस और सक्सेस मिलेगी. वर्कप्लेस पर आप आप अपने काम पर ध्यान दें, शिघ्र ही परिस्थितियां आपके पक्ष में आ जाएगी. समाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी कार्य को लेकर आपको पब्लिक से रिलेशन बढ़ाने होंगे. फैमिली में किसी मामले में आप से कोई बड़ी गलती हो सकती है. उसे स्वीकार करने में आपकी भलाई है. “गलती न हो तो गलती से भी मत झुकिए, पर गलती हो तो घमंड दिखाने की गलती कभी मत करना.” लव और लाइफ पार्टनर का सहयोग आपको हर मोड़ पर आपकी हेल्प करेगा. सेहत के मामले में आपको थोड़ा अर्लट रहना होगा. स्टूडेंट्स की किसी प्रॉजेक्ट्स को लेकर ट्रेवलिंग हो सकती है.

लकी कलर- पिंक,नं-7

 

मीन राशि (Pisces)

चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगे जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे. इंडस्ट्रियल बिजनेस में लेबर स्ट्राइक और मशीन खराब होने के कारण आपके कार्य अटक सकते है. आपको उनकी मांगे माननी पड़ेगी. वर्कस्पेस पर किसी प्रोजेक्ट को टाइमली कंप्लीट करने के काफी मेहनत करनी पड़ेगी. सोशल लेवल पर आलस्य के कारण कोई कार्य आपके हाथ से निकल सकता है. फैमिली में हंसी-मजाक हद से ज्यादा होने से बात बिगड़ सकती है. लव और लाइफ पार्टनर से वातार्लाप करते समय आपको अपने शब्दों पर नियंत्रण रखना होगा. “वार्तालाप के समय किसी भी प्रकार की बहस करने से मन में आक्रोश एवं संबंधों में कटुता अवश्य उत्पन्न होती है, इसलिए शब्दों पर निंयत्रण रखना आवश्यक है.” स्टूडेंट्स के लिए बढ़ता कंपटीशन परेशानी का कारण बनेगा. सेहत के मामले में दिन कमजोर रहेगा.

लकी कलर- ब्राउन,नं-3

 

 

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
31.03.2025 - 05:00:47
Privacy-Data & cookie usage: