भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हितग्राहियों को चेक और सामग्रियों का किया वितरण…

www.khabarwala.news

schedule
2023-05-17 | 12:39h
update
2023-05-17 | 12:39h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हितग्राहियों को चेक और सामग्रियों का किया वितरण…

raipur@khabarwala.news

रायपुर, 17 मई 2023 : भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हितग्राहियों को चेक और सामग्रियों का किया वितरण

भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हितग्राहियों को चेक और सामग्रियों का किया वितरण

भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हितग्राहियों को चेक और सामग्रियों का किया वितरण

 

भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हितग्राहियों को चेक और सामग्रियों का किया वितरण

 

Advertisement

भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हितग्राहियों को चेक और सामग्रियों का किया वितरण

 

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज धमतरी विधानसभा के ग्राम भटगांव में भेंट-मुलाकात के दौरान हितग्राहियों को प्रतीकात्मक तौर पर सामग्री और चेक का वितरण किया। इनमें स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) के तहत पांच हितग्राहियों को सामग्री वितरण, जल संसाधन विभाग की ओर से 23 नवनियुक्त उप अभियंताओं को नियुक्ति पत्र, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से 30 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत प्रमाण पत्र प्रदाय किया। इनमें छत्तीसगढ़ शासन के नवीन सरलीकरण योजना के तहत जारी जाति प्रमाण पत्र, वनग्राम से राजस्व ग्राम अभिलेख अद्यतन और सर्वेक्षण ग्राम का प्रमाण पत्र शामिल है। इसी तरह जनपद पंचायत धमतरी के पांच, नगरपालिक निगम धमतरी के 314 और नगर पंचायत आमदी के पांच हितग्राहियों को बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत स्वीकृति आदेश पत्र का वितरण किया। जनपद पंचायत धमतरी की ओर से राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तीन और राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के 5 हितग्राहियों को लाभान्वित किया।

 

मुख्यमंत्री ने श्रम विभाग की ओर से 49 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत कुल 9 लाख 80 हजार रूपये का चेक वितरित किया। इनमें मिनीमाता महतारी जतन योजना मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना, मेधावी छात्र/छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना के हितग्राही शामिल हैं। पशुधन विकास विभाग की ओर से राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना के तहत तीन हितग्राहियों को 2 लाख 10 हजार रूपये का चेक, उद्यानिकी विभाग की ओर से राज्य पोषित योजना एवं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 5 हितग्राहियों को तीन लाख 24 हजार 100 रूपये का चेक वितरित किया। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से ऋण योजना के तहत तीन महिला स्व सहायता समूहों को एक-एक लाख रूपये का चेक वितरित किया। इनमें जय बजरंग स्व सहायता समूह सेहराडबरी, जय मां शीतला स्व सहायता समूह बलियारा और न्यू शक्ति सांई स्व सहायता समूह भानपुरी शामिल है। इसी तरह मछलीपालन विभाग की ओर से फुटकर मत्स्य विक्रय योजना, नाव जाल, त्रिवर्षीय समिति अनुदान के तहत 6 हितग्राहियों को कुल 52 हजार रूपये, शिक्षा विभाग की ओर से समग्र शिक्षा के तहत 5 हितग्राहियों को 50 हजार रूपये, कृषि विभाग की ओर से एनएफएसएम योजना और कृषि यंत्रीकरण एवं आत्मा योजना के तहत 5 हितग्राहियों को 16 हजार 600 रूपये तथा समाज कल्याण विभाग की ओर से सहायक उपकरण प्रदाय योजना के तहत 8 हितग्राहियों को 52 हजार 807 रूपये की सामग्रियों का वितरण किया।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
30.03.2025 - 22:13:53
Privacy-Data & cookie usage: