जिले में मनाया गया राष्ट्रीय डेंगू दिवस…

raipur@khabarwala.news

दंतेवाड़ा, 16 मई 2023संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं की दिशा निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय बसाक के मार्गदर्शन में आज जिले में राष्ट्रीय डेंगू दिवस का आयोजन किया गया इस अवसर पर जिला मुख्यालय अंतर्गत दंतेवाड़ा नगर पालिका क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ज्ञात है कि डेंगू एक खतरनाक बीमारी है जिसके सही समय पर इलाज ना होने पर व्यक्ति की मौत भी हो सकती है यह बीमारी एडिस नामक मच्छर के काटने से होती है। एडिस मच्छर दिन के समय काटता है अतः पूरा शरीर ढकने वाला कपड़ा पहनने से इसका बचाव होता है। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान जिला मलेरिया अधिकारी डॉ विजय कर्मा के द्वारा ग्रामीणों को स्थानीय गोंडी भाषा में डेंगू के लक्षण एवं उसके बचाव के लिए अपनाने वाले साधन के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई साथ ही अपील किया गया कि अपने घर के आस-पास पानी का ठहराव ना होने दें एवं अपने घरों के दरवाजों एवं खिड़कियों में जाली या परदे लगाएं रात में मच्छरदानी का उपयोग अवश्य रूप से करें। कार्यक्रम में पार्षद रिशु भवानी एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉक्टर सीमा तिग्गा विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक दंतेवाड़ा जीवन नाग खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी दंतेवाड़ा बाल सिंह नेताम मीडिया अधिकारी अंकित सिंह, मलेरिया सलाहकार प्रदीप पाल, जिला डाटा प्रबंधक प्रदीप कनवर मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर आशीष शुक्ला सेक्टर पर्यवेक्षक सेक्टर सी पी पांडे भूपेंद्र साहू उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *