raipur@khabarwala.news
- शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता से करते हुए लोगों को लाभ दिलाएं
- – पेयजल की कहीं भी ना हो दिक्कत, जर्जर सड़कें सुधारें
- – सी-मार्ट और धनवंतरी मेडिकल स्टोर से अपने घरों के लिए करें खरीदारी
राजनांदगांव 16 मई 2023।कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता से करें। कलेक्टर ने कहा कि स्वीकृत निर्माण कार्य जुलाई-अगस्त माह तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर योजनाओं का क्रियान्वयन करें। अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ मिले और उनकी समस्या का निदान हो, यह सभी अधिकारी सुनिश्चित करते हुए कार्य करें। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही किसी भी नगरीय निकाय में कहीं भी पेयजल की कोई दिक्कत ना हो। इसके लिए सतत रूप से संबंधित अधिकारी फील्ड में जाकर आकलन करें। कहीं भी पेयजल संबंधी समस्या हो तो तत्काल उसका निदान करें। कलेक्टर ने नगरीय निकाय एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को मुखर रहते हुए गर्मी के मद्देनजर पेयजल एवं निस्तार के लिए कार्य योजना निर्धारित करने कहा।
कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जर्जर सड़कों का आकलन कर शीघ्र मरम्मत करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि सी-मार्ट एवं धनवंतरी मेडिकल स्टोर शासन की महत्वकांक्षी योजना है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने कार्यालयों के लिए और उपयोग में आने वाले एवं दवाइयों की खरीदारी करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने घरों में उपयोग के लिए यहां से सामग्री और दवाइयों की खरीदारी करें। आगामी वर्षा के दौरान किए जाने वाले पौधारोपण के तैयारी के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री की घोषणा, निर्देशों का शत-प्रतिशत निराकरण करते हुए समस्या से निजात दिलाने कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। अन्य अधिकारी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।