raipur@khabarwala.news
रायपुर। छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2023 का इंतजार खत्म हो गया। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज हो गए। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेससाय सिंह टेकाम मंडल के सभागार में दोपहर 12 बजे 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए। छत्तीसगढ़ बोर्ड के दसवीं-बारहवीं के छात्र रिजल्ट का इंतजार बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
यहां देख सकते हैं 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे (Direct CGBSE result link)
स्टूडेंट 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम cgbse.nic.in और results.cg.nic.in के साथ नईदुनिया के वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम की तारीख और समय की घोषणा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।
मंडल ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
परीक्षा परिणाम के पूर्व भय से होने वाले तनाव का प्रबंधन व विषय व करियर के चयन व मार्गदर्शन के लिए मंडल द्वारा हेल्पलाइन नंबर 18002334363 जारी किया गया है। इस हेल्पलाइन के माध्यम से परिक्षार्थी आज से 18 मई तक अपनी समस्या के समाधान के लिए रविवार को झोड़कर सप्ताह के अन्य दिन सुबह 10:30 से 1:30 और दोपहर दो से 5:30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
सीजी बोर्ड (CG Borad) में पास होने के लिए चाहिए इतने अंक
छत्तीगसढ़ बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम अंक 33 फीसदी है। दसवीं और बारहवीं में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक लाने होंगे। अगर स्टूडेंट्स एक या दो विषय में 33 फीसदी अंक हासिल नहीं कर पाता है तो उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा।
ऐसे चेक कर सकेंगे 10वीं,12वीं का रिजल्ट (How to Check CGBSE Result 2023)
– सबसे पहले छात्र अधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।
– होम पेज पर दिए गए छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 2023/12वीं 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
– रोल नंबर के साथ मांगी गई अन्य जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें।
– रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं के टापर्स
पिछले साल 14 मई को एक दिन जारी हुए थे नतीजे
छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 24 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। वहीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षा 1 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित की गई थी। वहीं, अगर बात करें पिछले साल रिजल्ट डेट की तो यह 14 मई को जारी किया गया था। 10वीं, 12वीं रिजल्ट दोनों के नतीजे एक ही दिन रिलीज किए गए थे। बोर्ड इस बार भी एक दिन नतीजे जारी करेगा।
2023 में साढ़े छह लाख से ज्यादा छात्रों ने दी बोर्ड परीक्षा
बतादें कि दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा में छत्तीसगढ़ में साढ़े छह लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षाएं दी है। प्रदेशभर में दो हजार 418 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। दसवीं में तीन लाख 37,293 छात्रों ने परीक्षा दी है, वहीं बारहवीं में तीन लाख 27935 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए हैं।
बोर्ड परीक्षाएं 31 मार्च को पूरी हो गई थी। परीक्षाओं के बीच में ही कापियों का मूल्यांकन भी शुरू हो गया था। माशिमं मई के दूसरे पखवाड़े तक परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारी में जुटा है। पिछले साल भी 14 मई को दसवीं-बारहवीं का परीक्षा परिणाम जारी किया गया था।