सड़क हादसों से बचने दिशा कॉलेज के छात्र-छात्राओं को बताए गए यातायात के नियम…

www.khabarwala.news

schedule
2023-05-06 | 16:11h
update
2023-05-06 | 16:11h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
सड़क हादसों से बचने दिशा कॉलेज के छात्र-छात्राओं को बताए गए यातायात के नियम…

raipur@khabarwala.news

रायपुर, 06 मई 2023 : शहर में लगातार सड़क हादसों में हो रही मौतों को देखते हुए दिशा कॉलेज रामनगर रायपुर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में श्री संजय शर्मा अध्यक्ष अंतर विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा छत्तीसगढ़ एवं एआईजी ट्रैफिक द्वारा भारतवर्ष में प्रतिवर्ष होने वाले सड़क दुर्घटना का आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए बताया कि भारत में प्रत्येक वर्ष लगभग 5 लाख रोड एक्सीडेंट का आंकड़ा दर्ज किया जाता है, जिसमें से 1.5 लाख लोगों की मृत्यु एवं 3.5 लाख लोग घायल होते हैं। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ में वर्ष 2022 में 13,279 सड़क दुर्घटना का प्रकरण दर्ज किया गया जिसमें 5834 लोगों की मृत्यु एवं 11,695 लोग घायल हुए। इससे स्पष्ट होता है कि सड़क दुर्घटना में काफी लोग प्रभावित होते हैं एवं जन हानि होती है। जिसे रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। उक्त सड़क दुर्घटनाओं में ज्यादातर मौतें दो पहिया वाहन चालकों की दर्ज की गई, जो लगभग 70 प्रतिशत है। जिनमें से ज्यादातर मौतें बिना हेलमेट न पहनने के कारण हुई है। दो पहिया चलाते समय हेलमेट पहने और चार पहिया चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं, तो सड़क दुर्घटना मृत्यु में 45 प्रतिशत तक कमी लाई जा सकती है। इसी प्रकार एक साथ ज्यादा संख्या में मौतें मालवाहक में सवारी बैठाकर किसी कार्यक्रम में आने-जाने के दौरान हुई है। इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी से अपील की गई कि मालवाहक में सफर ना करें।

Advertisement

 

कार्यक्रम में यातायात पुलिस रायपुर के यातायात प्रशिक्षक श्री टीके भोई एवं आरक्षक सहदेव वर्मा द्वारा सड़क के नियम जैसे रोड मार्किंग, सड़क संकेत, इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल, यातायात पुलिस का संकेत, वाहन चालक संकेत आदि नियमों को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को प्रथम 1 घंटे में चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने हेतु भारत सरकार द्वारा जारी गुड सेमेरिटन योजना के बारे में जानकारी और घायल व्यक्तियों का हर संभव मदद की अपील की गई। यातायात जागरूकता अभियान में सहभागिता हेतु दिशा कॉलेज के प्राचार्य को श्री संजय शर्मा अध्यक्ष अंतर विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा छत्तीसगढ़ की ओर से मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दिशा कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
06.11.2024 - 02:49:11
Privacy-Data & cookie usage: