सभी विभाग निर्वाचन सॉफ्टवेयर में कर्मचारी एन्ट्री तत्काल करें: कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी

raipur@khabarwala.news

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 3 मई 2023/ कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के प्रगतिरत कार्यों के लिए समय सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने आगामी निर्वाचन कार्य के लिए ड्यूटी हेतु पीपीईएस सॉफ्टवेयर में अधिकारियों-कर्मचारियों की एंट्री तत्काल करने कहा। उन्होंने मतदान केन्द्रों के लिए स्थल चयन, शौचालय निर्माण या मरम्मत कार्य और दिव्यांगों के लिए रैम्प निर्माण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। डॉ. सिद्दीकी ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत स्कूलों में कराए जा रहे मरम्मत कार्य एवं नवनिर्माण के लिए स्कूल शिक्षा विभाग और समग्र शिक्षा को पृथक-पृथक स्कूल चयन करने कहा। कलेक्टर ने जिले के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से सुपोषण करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए कहा। कुपोषित श्रेणी के बच्चों को सुपोषित करने के लिए पोषक पदार्थों के पैकेट एवं लड्डू जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग से प्रदान करने की नवाचार की जा रही है। आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित जिले के आश्रम-छात्रावासों में साग-सब्जी के उत्पादन के उद्देश्य के लिए उद्यान, स्कूलों में विद्यार्थियों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को प्रदान की जाने वाली जाति प्रमाण पत्र, सहकारी समितियों में रासायनिक खाद की उपलब्धता, अग्रिम उठाव एवं वितरण, निजी, खातेदार, सहखातेदार के आधार प्रविष्टि, आयुष्मान, धन्वन्तरी मेडिकल स्टोर, राजस्व कार्यों, अतिक्रमित शासकीय भूमि, पीएमजीएसवाय, जल संसाधन और पीडल्यूडी के कार्यों के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने सारंगढ़, बिलाईगढ़ और बरमकेला के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से जनपद पंचायत अंतर्गत गौठान और रीपा के कार्यों, उत्पादन, स्वसहायता समूह की स्थिति आदि के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, संयुक्त कलेक्टर भागवत जायसवाल, नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान, एसडीएम द्वय मोनिका वर्मा एवं स्निग्धा तिवारी सहित जिले के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *