डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत देवकट्टा में मिली 35 स्मार्ट टीवी…

raipur@khabarwala.news

राजनांदगांव 03 मई 2023।स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए स्मार्ट टीवी दान देने का कारवां लगातार आगे बढ़ रहा है। नेक नीयत और अच्छी सोच से किया गया पहल और प्रयास अपने मुकाम को गति दे रहा है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अपील लोगों के मन में एक गहरा संदेश दिया है। जिसके परिणाम स्वरूप स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए जन सहभागिता और स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजिक संगठनों, व्यापारियों, बैंकों के माध्यम से स्वस्फुर्त होकर स्मार्ट टीवी दान में मिल रहे हैं। डोंगरगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत देवकट्टा में आयोजित गरिमामयी कार्यक्रम में आज क्षेत्र के सरपंचों और विभिन्न संगठनों से 35 स्मार्ट टीवी दान में मिले हैं। दान में मिले स्मार्ट टीवी को संबंधित पंचायतों के आंगनबाड़ी केंद्रों में लगाया जाएगा। दान में मिले स्मार्ट टीवी केवल टीवी भर नहीं है, सही मायने में यह बच्चे की भविष्य सवारने के लिए ब्रह्मास्त्र का काम करेगा। इस पहल से बच्चे पढ़ेंगे और बढ़ेंगे, स्मार्ट टीवी के संग।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को कलेक्टर ने संबोधित करते हुए अपनी सोच और कल्पना को बताते हुए कहा कि आधुनिक युग हर क्षेत्र में डीजीलाइजेशन का युग है। हर क्षेत्र में हम तरक्की कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को बालपन से डीजीलाइजेशन किया जाकर उनके बौद्धिक क्षमता में विकास किया जा सकता है। इस बात को चरितार्थ करने के उद्देश्य से जनसहभागीता के साथ स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए स्मार्ट टीवी की व्यवस्था करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों में सीखने की एक ललक होती है। जब वह बच्चा कोई बात को सुनता है और देखता है तो उनके मन मस्तिष्क में एक गहरी पैठ बन जाती है और वह लंबे समय तक यादों में बना रहता है। कलेक्टर ने बताया कि स्मार्ट टीवी के माध्यम से अनेक ज्ञानवर्धक बातें, कहानियां, महापुरूषों की जीवनी आदि दिखाया जाएगा। बच्चे ज्ञान के साथ ही मनोरंजन का लाभ उठा सकेंगे। कलेक्टर ने आगे कहा कि जनसहभागिता से किया गया कार्य सफलता के साथ अपने आयाम को पूरा करता है। उन्होंने स्मार्ट टीवी दान करने वाले सरपंचों और अन्य सामाजिक संगठनों को शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री अमिय श्रीवास्तव, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री गिरिश रामटेके, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती गुरप्रीत कौर सहित अन्य अधिकारी, सरपंच, आंनगबाड़ी कार्यकर्ता एवं बड़ी ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *