मजदूर दिवस-आइए गर्व से खाएं बोरे बासी…

raipur@khabarwala.news

सुकमा, 30 अप्रैल 2023 : राज्य शासन की मंशानुरूप 01 मई 2023 को विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर सोमवार को प्रातः 09 बजे पुराना कलेक्ट्रेट सुकमा में ”बोरे बासी भोज कार्यक्रम” का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, सर्व समाज प्रमुख, समाजसेवी, पत्रकारगण, प्रतिष्ठित नागरिक आदि को आमंत्रित किया गया है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने श्रमिक दिवस के अवसर पर राज्य वासियों से बोरे बासी खाने की अपील की है। इसी तारतम्य में उन्होंने कहा कि बोरे बासी छत्तीसगढ़ राज्य का पारंपरिक भोज है। 1 मई को श्रमिक दिवस भी मनाया जाता है। जैसा की विदित है कि राज्य के विकास में श्रमिकों का योगदान महत्वपूर्ण है। बोरे बासी भी पौष्टिकता से भरपूर और स्वास्थ्य के लिए हित कारक हैं। उन्होंने 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर श्रमिकों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए जिले के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारी कर्मचारियों से बोरे बासी खाने अपील की है। उन्होंने कहा कि आइए गर्व से खाएं बोरे बासी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *