देश के अधिकांश क्षेत्रों में अगले 24 घंटों में बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी…

www.khabarwala.news

schedule
2023-04-29 | 07:34h
update
2023-04-29 | 07:34h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
देश के अधिकांश क्षेत्रों में अगले 24 घंटों में बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी…

raipur@khabarwala.news

नई दिल्ली: देश के अधिकांश क्षेत्रों में अगले 24 घंटों में बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ भारी बारिश अलर्ट जारी कर दिया हैं। वहीं उत्तर से लेकर दक्षिण भारत के कई राज्यों में बरसात से मौसम एक बार फिर परिवर्तित होगा। मौसम विभाग मानें तो दक्षिण के कुछ राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं केरल में आज मतलब 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। केरल के अतिरिक्त भी दक्षिण के समस्त राज्यों में बरसात की गतिविधियां देखने को मिलेंगी।

Advertisement

उत्तर भारत से लेकर दक्षिणी राज्यों तक मौसम का मिजाज बड़ी तेजी के साथ बदलता जा रहा है, जिससे कहीं वर्षा तो कहीं टेंपरेचर में वृद्धि रिकॉर्ड की जा रही है। देर रात्रि उत्तर भारत की कई जगहों पर तेज आंधी के साथ छिटपुट होने से टेंपरेचर काफी नीचे गिर गया है। तेज आंधी से हाईवे पर पेड़ गिर गए, जिससे आने जाने वालो को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं।

बिजली के खंभे व तार टूटने से लोगों को विद्युत आपूर्ति कटौती झेलनी पड़ी। पूर्वोत्तर राज्यों में भी मौसम के बिगड़ते मिजाज ने एक बार फिर समस्या खड़ी कर दी है, जिससे आंधी के साथ बारिश हुई। दक्षिणी भारत के तमाम हिस्सों में धूल भरी आंधी ने जीना मुहाल कर दिया। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों में तेज वर्षा का अंदेशा जारी कर दी है।

इन जगहों पर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

इन इलाकों में होगी ओले के साथ बारिश

There is a possibility of rain and hail in Madhya Pradesh in next 24 hours BRMP | MP weather: एक बार फिर मध्य प्रदेश के इन इलाकों में होगी जोरदार बारिश, यहां

इसके अतिरिक्त 28 अप्रैल से 1 मई के बीच उत्तराखंड और 29 और 30 अप्रैल को पंजाब और हरियाणा के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि के साथ बारिश की आशंका जताई गई है। इसके अतिरिक्त 1 मई को जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई स्थान पर आंधी के साथ बरसात की चेतावनी जारी कर दी गई है। 28 से 30 अप्रैल के बीच राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों पर धूल भरी आंधी और बारिश का सिलसिला देखने को मिल सकता है। वहीं, आने वाले 5 दिनों के बीच अधिक से अधिक टेंपरेचर सामान्य से नीचे रहने की आशंका जारी कर दी गई है। इसके साथ ही भारत के किसी भी भाग में लू की स्थिति बनी रहने की आशंका जताई गई है।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
17.11.2024 - 19:28:52
Privacy-Data & cookie usage: