रायपुर में आज नौकरी के लिए लग रहा मेला, कई पदों पर होगी भर्ती…

raipur@khabarwala.news

रायपुर : छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए रोजगार मेला लगाया जा रहा है. रायपुर में आज जिला रोजगार कार्यालय में निजी कंपनियां खाली पदों पर युवाओं का चयन करेंगी. प्लेसमेंट कैंप का आयोजन पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में किया जाएगा. इस प्लेसमेंट कैंप में कॅरियर की पाठशाला रायपुर और मिडास इंस्टिट्यूट ऑफ सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी में 12वीं और ग्रेजुएट की नियुक्ति होगी. आवेदकों की भर्ती कंप्यूटर ऑपरेटर, कॉलर कम काउंसलर, सॉफ्टवेयर एवं नेटवर्किंग टेक्नीशियन के विभिन्न पदों पर की जाएगी. इन पदों के लिए 8 से 15 हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा. इच्छुक लोग तय समय और जगह पर जाकर आवेदन दे सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर से संपर्क कर सकते हें

जिला रोजगार कार्यालय का काम निजी कंपनियों को जरूरतमंद लोगों से संपर्क करा कर, उन्हें रोजगार दिलाने का होता है. जिला रोजगार कार्यालय रोजगार के इच्छुक व्यक्ति और रोजगार देने वाली कंपनी के बीच में एक ब्रिज का काम करता है. बेरोजगार लोगों के लिए नामी कंपनियां रोजगार कैंप लगाती है. इस कैंप के माध्यम से बेरोजगार युवा डायरेक्ट कंपनी के संपर्क में आते हैं. रोजगार कैंप के माध्यम कई बेरोजगारों को नौकरियां मिली हैं. ये कैंप नौजवानों के लिए काफी मददगार साबित हो रहे हैं.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *