समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित शिविर में 129 हितग्राहियों का पंजीयन हुआ…

raipur@khabarwala.news

महासमुंद 24 अप्रैल 2023: समाज कल्याण विभाग द्वारा 21 अप्रैल को वृद्धजन, दिव्यांगजन, तृतीय लिंग व्यक्तियों के लिए आवश्यक सेवा सुविधा जैसे पेंशन समाधान, कृत्रिम अंग सहायक उपकरण के चिन्हांकन एवं 17 वर्ष के ऊपर के युवाओं के लिए मतदाता सूची में नाम दर्ज करने एवं एपिक कार्ड निर्माण किये जाने हेतु विकासखण्ड महासमुन्द के ग्राम पंचायत खरोरा के प्राथमिक शाला भवन में आयोजित किया गया।

शिविर में 129 हितग्राहियों का पंजीयन हुआ। शिविर में 107 हितग्राहियों के पेंशन संबंधी समस्याओं का समाधान किया गया। वहीं नवीन पेंशन हितग्राहियों को चिन्हांकित किया गया। इसके अलावा 54 दिव्यांगजन एवं वृद्धजन विभिन्न सहायक उपकरण हेतु पात्र पाया गया।

इन सभी चयनित हितग्राहियों को आगामी दिनों में शिविर आयोजित कर उपकरण प्रदाय किया जायेगा। उक्त शिविर ग्राम पंचायत खरोरा के सरपंच श्रीमती सुनिता देवदत्त चन्द्राकर, उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी/कर्मचारी एवं जनपद पंचायत महासमुन्द के अधिकारी-कर्मचारी के सहयोग से सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *