एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं – भोसकर विलास संदिपान

raipur@khabarwala.news

रायपुर. 20 अप्रैल 2023 : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक श्री भोसकर विलास संदिपान ने एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम (NATIONAL PROGRAMME FOR PREVENTION AND CONTROL OF CANCER, DIABETES, CARDIOVASCULAR DISEASES & STROKE) की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

 

मिशन संचालक श्री संदिपान ने नवा रायपुर के स्वास्थ्य भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर स्क्रीनिंग, रि-स्क्रीनिंग, मधुमेह निदान एवं उच्च रक्तचाप के निदान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलों को पुरस्कृत कर अच्छा कार्य जारी रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अधिकारियों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया। समीक्षा बैठक में एनपीसीडीसीएस के उप संचालक डॉ. नेतराम नवरतन, एनसीडी की राज्य कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुमी जैन, सभी जिलों के नोडल अधिकारी और सहायक जिला नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *