raipur@khabarwala.news
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 19 अप्रैल 2023/ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल सेमरा में चल रहे निर्माण कार्यो का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित ठेकेदार को युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए संपूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण कर 30 मई से पहले हैंडओवर करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और निर्माण एजेंसी को शाला परिसर का बाउंड्रीवाल, मुख्य द्वार में आकर्षक गेट लगाने, बरसात के पानी की निकासी के लिए नाली निर्माण, शाला परिसर का समतलीकरण और किचन शेड का कार्य भी पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने भू-जल रिचार्ज के लिए वाटर हार्वेस्टिंग और सोख्ता लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने शाला परिसर में पाइप या पीलर के माध्यम से हवादार और प्रकाश युक्त रिवाइज किचन शेड का प्रस्ताव तैयार कर तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने समतलीकरण के लिए पुराने जर्जर भवनों के डिस्मेंटल से प्राप्त मलमें का उपयोग करने, प्राचार्य सह स्टाफ रूम के साथ अटैच टॉयलेट बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होने नए बन रहे क्लास रूम और पुराने क्लास रूम का निरीक्षण कर संस्था के प्राचार्य को आवश्यक फर्नीचर, अलमारी, रैक आदि का प्रस्ताव भेजने कहा। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री डीआर साहू एवं एसडीओ श्री नरेंद्र साहू, प्राचार्य श्री एन के तिवारी एवं बीईओ गौरेला डॉ. संजय शुक्ला भी उपस्थित थे।