जिले में तेजी से चल रहा है सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य…

raipur@khabarwala.news

जशपुरनगर,17 अप्रैल 2023 : जिले में छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के तहत अब तक 1 लाख 82 हजार 137 परिवारों का सर्वे कर लिया गया है। सर्वे की टीम द्वारा ग्राम पंचायतों व गांव में घर-घर जाकर प्राथमिकता से सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है, ताकि शीघ्रता से सर्वे कार्य पूरा हो सके। अब तक 17 दिनों में 1 लाख 82 हजार परिवारों तक सर्वे टीम पहुंच चुकी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर विकासखण्ड में 15868, मनोरा में 12924, कुनकुरी में 20762, दुलदुला में 12498, फरसाबहार में 28345., बगीचा में 33130, कांसाबेल में 20165 एवं पत्थलगांव में 38445 परिवारों का सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के लिए ऑनलाईन हुआ है।

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में जिले के सभी विकाखण्डों के ग्रामों एवं दूरस्थ क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य तेजी से चल रहा है। सर्वेक्षण के माध्यम से जिले के 444 ग्राम पंचायत के 756 ग्राम के लगभग 2 लाख 40 हजार 102 परिवारों का सर्वेक्षण किया जाएगा। इस हेतु जिले में 998 सर्वेक्षण टीम बनाया गया है। जो घर पहुंच कर सभी जानकारी ऑनलाईन कर रही है। जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम, जनपद सीईओ और जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा सर्वेक्षण स्थलों में पहुंच कर सर्वे के कार्यो का लगातार जायजा लिया जा रहा है साथ ही सर्वे टीम को त्रुटिरहित डाटा ऑनलाईन करने की समझाईश दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *