हमारी संस्था सिंधु यूथ एसोसिएशन देवेंद्र नगर जिसकी स्थापना वर्ष 1972 में की गई थी, छत्तीसगढ़ की सबसे पुरानी सामाजिक संस्थाओं में से एक है.इस संस्था ने समाज सेवा और जन सरोकारों के लिए काम करते हुए अपने शानदार 50 वर्ष पूरे किए है । इन 50 वर्षों में हर तरह के सामाजिक सेवा कार्यों में संस्था ने अग्रणी और महती भूमिका निभायी।– विजय रामानी,अध्यक्ष , सिंधु यूथ एसोसिएशन देवेंद्र नगर
रायपुर@khabarwala.news सिंधु यूथ एसोसिएशन संस्था के सचिव महेश हरजानी और जॉइन्ट सेक्रेटरी अजय गंगवानी ने बताया कि इस संस्था में गरीब बच्चों को निशुल्क कॉपी और किताब वितरण,आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को निशुल्क सिलाई मशीनों का वितरण, सिंधी समाज के लिए परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन , गरीब विद्यार्थियों और युवाओं के लिए अकाउंटिंग सीखने के लिए निशुल्क कंप्यूटराइज्ड TALLY एकाउंटिंग क्लासेस ताकि वो स्वयं अपने पैरों पर खड़े हो सके और अपने परिवार को आर्थिक संबल प्रदान कर सके.
गर्मी की छुट्टियों में सिंधु यूथ महिला विंग द्वारा हर वर्ष समर कैंप और समर क्लासेस का आयोजन किया जाता है जिसमें महिलाओं और बच्चों को निशुल्क कुकिंग, बेकिंग ,ड्राइंग,डांस, एवं योगा इत्यादि सिखाया जाता है.
सिंधु यूथ एसोसिएशन द्वारा स्कॉलरशिप योजना के माध्यम से गरीव विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए पूरे सत्र की फीस इस संस्था के द्वारा वहन की जाती है जिससे आगे चलकर ऐसे गरीब विद्यार्थी आईएएस,डॉक्टर एवं इंजीनियर बनकर आदर्श समाज बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते है.
सिंधु यूथ एसोसिएशन द्वारा समय समय पर विभिन्न प्रकार के मेडिकल कैंप्स जिसमें ब्लड डोनेशन कैंप ,पाइल्स जाँच शिविर , निशुल्क आँखों की जाँच के लिए आई कैंप, ह्रदय रोग जाँच शिविर, लिवर जाँच, डेंटल कैंप , संस्था के वरिष्ठ सदस्य डॉ दिनेश खेमनानी जी एवं डॉ गोपीचंद सचदेव जी के सहयोग से लगाए जाते हैं.इसके अलावा यह सिंधु भवन शहर के हृदय स्थल पर सर्व समाज के मांगलिक कार्यों के लिए बहुत ही कम कीमत पर पूरी तरह वातानुकूलित एवं सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन उपलब्ध कराता है. सिंधी समाज को शोक सभाओ के लिए यह भवन पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है
मेकाहारा हॉस्पिटल के सामने गरीब मरीजो और उनके परिजनों के लिए निशुल्क भंडारे की व्यवस्था भी लंबे समय तक प्रत्येक सप्ताह की जाती रही है।तपती गर्मियों में शहर के प्रमुख स्थलों में राहगीरों के लिए प्याऊ की व्यवस्था भी इस संस्था के माध्यम से की जाती है.
आगे भी इस तरह के सामाजिक और जनसेवा के कार्य संस्था के माध्यम से जारी रहेंगे: आगे भी समाज के लिए एक नया सामुदायिक और सांस्कृतिक भवन की रूपरेखा कमल विहार के सामने 3 एकड़ में बनकर तैयार है इस भवन का ढांचा करीब-करीब पूरा हो चुका है एवं समाज के सहयोग से इस भवन को जल्द से जल्द पूरा करने का लक्ष्य लेकर हमारी संस्था आगे बढ़ रही है
इन सारी उपलब्धियों में हमारे वरिष्ठ और मार्गदर्शक सदस्यों आसुदामल वाधवानी, श्री हरि इसरानी, नेमीचंद गावरी एवं अमर थारानी के अथक प्रयासों, मेहनत और सामाजिक सेवा की सोच का ही परिणाम है कि सिंधु यूथ एसोसिएशन इस मुकाम पर है और समाज में उसका विशिष्ट स्थान है.