कृषकों के प्रक्षेत्र में एग्री ड्रोन तकनीक का किया गया प्रदर्शन…

raipur@khabarwala.news

राजनांदगांव 13 अप्रैल 2023कृषि विज्ञान केन्द्र राजनांदगांव द्वारा ड्रोन प्रदर्शन योजना अंर्तगत कृषकों के प्रक्षेत्र में एग्री ड्रोन तकनीक प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम रातापायली, उसरीबोड़, तेंदूनाला एवं सुरगी में किसानों के लगभग 50 एकड़ प्रक्षेत्र पर धान, मक्का एवं सब्जी की फसल में ड्रोन तकनीक के उपयोग से जैविक एवं रासायनिक दवाइयों के छिड़काव का प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में कृषकों द्वारा दवाई छिड़काव में होने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। किसानों को बताया गया कि कीटनाशक, खाद एवं रसायन छिड़काव में अधिक समय लगता है और समय पर मजदूर नहीं मिलने से कीटों का दुष्प्रभाव बढ़ता है। ड्रोन तकनीक को अपनाकर लगने वाली मजदूरी लागत के साथ समय की भी बचत होती है। साथ ही दवाई के दुष्प्रभाव से बचाव होता है। इस दौरान किसानों को ड्रोन तकनीक अपनाने की सलाह एवं इसकी जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *