raipur@khabarwala.news
– मनरेगा में मजदूरों को मिलेंगे 1अप्रैल से 221 रुपए प्रति दिवस
– अमृत सरोवर के तहत तालाब निर्माण, वृक्ष माला नदी तट संरक्षण के तहत होने वाले आयोजन की दी गई जानकारी
जांजगीर चांपा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना माध्यम से ग्राम पंचायतों में विगत दिनों रोजगार दिवस मनाया गया। रोजगार दिवस में मनरेगा श्रमिकों को 1 अप्रैल से बढ़ी हुई मजदूरी दर 221 रुपए प्रति दिवस के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बनाई जा रहे अमृत सरोवर तालाब निर्माण की जानकारी के साथ ही वृक्ष माला नदी तट संरक्षण के तहत होने वाले आयोजन की ग्रामीणों को जानकारी दी गई।
रोजगार दिवस का आयोजन ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल ने सभी जनपद पंचायत के सीईओ एवं मनरेगा के समस्त कार्यक्रम अधिकारी को प्रतिमाह रोजगार दिवस आयोजित करने के लिए निर्देशित किया है और मनरेगा के दिशा निर्देशों की जानकारी ग्रामीणों को देने कहा है। विगत दिवस आयोजित रोजगार दिवस के माध्यम से मजदूरों को 1 अप्रैल 2023 से बढ़ी हुई मजदूरी दर से अवगत कराया गया। इसके अलावा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बनाए जा रहे अमृत सरोवर के बारे में बताया गया।
इसके साथ ही वृक्ष माला नदी तट संरक्षण के तहत आयोजित होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी गई। मजदूरों को आधार बेस्ड मजदूरी भुगतान, नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम आदि से अवगत कराया गया। जनपद पंचायत बलौदा कार्यक्रम अधिकारी श्री ह्रदय शंकर ने ग्राम पंचायत कोसमंदा में रोजगार दिवस आयोजन में पहुंचकर मजदूरों को उनके अधिकारों के बारे में अवगत कराया।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत पहरिया में भी आयोजन हुआ। जनपद पंचायत डभरा ग्राम पंचायत पलसदा में रोजगार दिवस आयोजन किया गया। जनपद पंचायत मालखरौदा की ग्राम पंचायत मुक्ता में रैली निकालकर रोजगार दिवस मनाया गया।