समाज के मीडिया प्रभारी व वरिष्ठ पत्रकार महेश ढ़ीढ़ी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने नवजोडो को आशीर्वाद देते हुए कहा कि विवाह एक संस्कार है यह सात जन्म का का बंधन है परिवार को जोड़े रखने में दोनों को अग्रणी भूमिका निभानी है समिति को इसी प्रकार लगातार सामूहिक विवाह करने पर बधाई दी । समय व खर्च की बचत करने तथा तामझाम व फिजुलखर्ची पर रोक लगाने के लिए यह आयोजन 22 वर्षों से किया जा रहा है जिसमे समाज के सभी समितियों का सहयोग किया जाता है उक्त वक्तव्य प्रदेशाध्यक्ष जयबहादुर बंजारे ने दी । समिति की महिलाओं द्वारा हल्दी की रस्म करने के बाद सभी जोड़ो को पोशाक वितरण कर उनको विवाह के लिए तैयार करने के पश्चात बारात बैड बाजा के साथ निकाली गई बारात में सभी परिजनों के साथ साथ समिति के सदस्यों द्वारा जमकर नृत्य किया ।
इसके पश्चात समधियों के द्वारा भेंट करने के बाद वधुओं द्वारा वर का फूलमाला के साथ द्वार पर स्वागत किया । मंडप में सभी जोड़ो को बैठाने के बाद फेरे लिए गए । सम्पूर्ण विवाह सामाजिक रीति रिवाज के साथ किया गया । विवाह संपन्न के बाद सभी जोड़ो को अतिथियों द्वारा आशीर्वाद, प्रमाण पत्र व उपहार दिया गया । इस अवसर पर उपस्थित रहने वालों में संरक्षक सरजुप्रसाद घृतलहरे, बी आर बंजारे,प्रदेशाध्यक्ष जयबहादुर बंजारे, आर पी भटपहरी एल एल कोसले, सुंदर लहरे, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश खूँटे,पृथ्वीराज बघेल, सुश्री अंजलि बरमाल, महासचिव रमेश बंजारे, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार बरमाल, सहसचिव महेश घृतलहरे, सह मीडिया प्रभारी सुरेश कुर्रे, प्रदेश प्रतिनिधि अश्विनी बबलू त्रिवेंद्र, डी डी भारती, बी आर बघेल,राजमहन्त बद्रीप्रसाद टंडन , पप्पू राजेन्द्र बंजारे, रेशम लाल घृतलहरे, चेतन चंदेल, फूलचंद घृतलहरे, सुभाष कोसरे,मंगल दास बघेल,रामरतन ढ़ीढ़ी, सुंदर जोगी, चंपादेवी गेंदले,शकुंतला बंजारे, अनिता गुरूपंच,उमा भतपहरी,चित्रा जांगड़े,डॉ सुनीता सोनवानी, गिरजा पाटले, सुशीला सोनवानी, द्रौपदी जोशी हेमलता मिरी,सरस्वती बंजारे,रूखमणी तेहरवंश, नरोत्तम बघेल,नीलकमल आज़ाद,भोजराम मनहरे सहित अनेक लोग थे । उक्त जानकारी प्रदेशाध्यक्ष जयबहादुर बंजारे व मिडिया प्रभारी महेश ढ़ीढ़ी ने दी ।