raipur@khabarwala.news
रायपुर. 8 अप्रैल 2023 : स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज अपने निवास कार्यालय में सेहत के महत्व और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं पर केंद्रित ‘अनमोल जीवन’ पत्रिका का विमोचन किया। विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर अनमोल न्यूज-24 द्वारा इस पत्रिका का प्रकाशन किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने ‘अनमोल जीवन’ आरोग्य विशेषांक का विमोचन करते हुए कहा कि जीवन में स्वास्थ्य का महत्व सर्वोपरि है। लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना ही चाहिए। यह कई प्रकार की बीमारियों से बचाव का महत्वपूर्ण तरीका है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति बीमार नहीं होना चाहता, लेकिन अपने स्वास्थ्य के प्रति बरती गई लापरवाही उसे गंभीर रूप से बीमार कर देती है। उन्होंने लोगों से अपने स्वास्थ्य का अच्छा देखभाल करने और स्वास्थ्य सेवाओं की जरुरत होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र या डॉक्टर से संपर्क करने की अपील की।
अनमोल न्यूज-24 के सम्पादक श्री अशोक कुमार साहू ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य को विशेष केंद्रित करके “अनमोल जीवन” आरोग्य विशेषांक का प्रकाशन किया गया हैं। इसमें स्वास्थ्य जागरूकता की सभी जानकारियाँ विस्तार से दी गई हैं। अनमोल जीवन “आरोग्य विशेषांक” पत्रिका सभी प्रदेशवासियों के लिए उपयोगी साबित होगा। पत्रिका के विमोचन के अवसर पर डॉ. सुखदेव राम साहू, अध्यक्ष समाज गौरव विकास समिति रायपुर, श्री अलख राम यादव, अध्यक्ष छत्तीसगढ़िया झेरिया यादव समाज रायपुर और युवा व्यवसायी व समाज सेवी श्री जितेन्द्र चन्द्राकर उपस्थित थे।