www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
जशपुरनगर 05 अप्रैल 2023 : कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन और सार्थक पहल से जिले के किसानों को चाय की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में विकासखंड बगीचा के ग्राम छिछली में उद्यान विभाग के सहायक संचालक श्री आर.एस.तोमर ने कार्य अवलोकन किया तथा एकम्बा एवं उकई में उद्यानिकी पौध के साथ चाय बागान लगाने हेतु कृषको से चर्चा की गई एवं एफपीओ सदस्य किसानों दस्तावेज कलेक्शन व भूमि चिन्हांकन पटवारी के साथ मिलकर कार्य करेंगे। कृषक सहमति सहित समस्त दस्तावेज कार्यालय में जमा करने व काम गति लाने हेतु कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन के द्वारा बगीचा विकासखंड के सन्नापाठ में 500 एकड़ में चाय की खेती करने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें 150 ज़मीन चिन्हांकन हो चुका है साथ ही ग्राम छिछली में 66 एकड़ में काम शुरू कर दिया गया है। लगभग 36 किसानों के खेत में नाशपाती एवं अन्य फसलों के बीच में चाय की खेती की जा रही है। चाय की खेती से किसानों को तो लाभ मिलेगा ही साथ 300 लोगों को भी रोजगार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे किसानों आर्थिक उन्नति के साथ साथ क्षेत्र के किसानों को स्वरोजगार भी मिलेगा।