BREAKING NEWS : पूूर्व डीजीपी अवस्थी रिटायर होकर बने पुलिय हेडक्‍वाार्टर के ओएसडी

www.khabarwala.news

schedule
2023-04-02 | 18:16h
update
2023-04-02 | 18:16h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
BREAKING NEWS : पूूर्व डीजीपी अवस्थी रिटायर होकर बने पुलिय हेडक्‍वाार्टर के ओएसडी
BREAKING NEWS : पूूर्व डीजीपी अवस्थी रिटायर होकर बने पुलिय हेडक्‍वाार्टर के ओएसडी – www.khabarwala.news - 1

गृह विभाग की ओर से आदेश जारी

रायपुुर 02 अप्रैल 2023@khabarwala.news.  31 मार्च को ईओडब्लू और एंटी करप्शन ब्यूरो के डायरेक्टर आईपीएस डीएम अवस्थी रिटायर हुए। मगर 24 घंटे के भीतर ही उन्हें संविदा पर नियुक्ति दिए जाने की बातें सामने आईं। हुआ भी यही अब गृह विभाग ने अवस्थी के संविदा नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है। खुद मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इस आदेश की प्रति काे रविवार को ट्वीट किया गया। यानी अवस्थी रिटायर तो हुए. मगर नौकरी बरकरार है। अवस्थी को अब PHQ में OSD बनाया गया है।
BREAKING NEWS : पूूर्व डीजीपी अवस्थी रिटायर होकर बने पुलिय हेडक्‍वाार्टर के ओएसडी – www.khabarwala.news - 2
रिटायरमेंट के बाद अवस्थी को सरकार दोबारा नियुक्ति देने जा रही है। इस बात की चर्चा पहले से चल रही थी। इस बीच आदेश जारी हो गए। इससे पहले अवस्थी तीन सालों तक राज्य के डीजीपी रहे। उसके बाद पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभाली। तीन महीने पहले ही उन्हें ईओडब्लू और एसीबी का डायरेक्टर बनाया गया था। मात्र 23 साल की उम्र में 1986 में आईपीएस बनने वाले अवस्थी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में एसपी और आईजी के पद पर पदस्थ रहे। उनको ब्यूरोक्रेसी में अच्छा काम करने वाले और परफॉर्म करके दिखाने वाले आईपीएस की श्रेणी में रखा जाता रहा है।

Advertisement

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
14.04.2025 - 05:43:34
Privacy-Data & cookie usage: