सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण : ओरछा एवं नारायणपुर ब्लॉक सुपरवाइजरों को दिया गया प्रशिक्षण…

raipur@khabarwala.news

नारायणपुर, 31 मार्च 2023 : छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विगत 30 मार्च को जिला पंचायत के सभा कक्ष में कलेक्टर श्री अजीत वसन्त के मार्गदर्शन में विकासखण्ड नारायणपुर एवं ओरछा के सुपरवाइजरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर द्वारा दो चरणों में दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि प्रशिक्षण के पश्चात एक अप्रैल से सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण किया जाना है, सर्वेक्षण का उद्देश्य विगत वर्षों में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का जनसामान्य के जीवन स्तर पर पड़े प्रभाव का आंकलन कर प्राप्त डाटा का भविष्य में योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन तथा नई योजनाओं के निर्माण हेतु उपयोग किया जाना है। विकासखंड में निवासरत ग्रामीण परिवारों का सर्वेक्षण कार्य राज्य शासन के निर्देशानुसार 30 अप्रैल तक पूर्ण किया जाना है। इसके लिए प्रत्येक ग्राम के परिवार संख्या के आधार पर एक प्रगणक दल का गठन किया गया है, जिसमें एक महिला सदस्य एवं एक पुरुष सदस्य शामिल किया गया है। ग्राम पंचायत जहां परिवारों की संख्या अधिक हो वहां आवश्यकता अनुसार एक से अधिक दलों का गठन भी किया जा सकता है।

इस अवसर पर एसईसीसी-2011 की सूची, प्रधानमंत्री आवास स्थाई व प्रतीक्षा सूची, आवास प्लस सूची, राशन कार्ड धारी परिवारों की सूची, धान विक्रय के किसान पंजीयन सूची एवं मनरेगा जॉब कार्ड सूची ग्राम पंचायत में नियुक्त प्रगणको की संख्या के आधार पर आवश्यक संख्या में उपलब्ध कराई जाएगी। मास्टर ट्रेनर ने बताया कि सर्वे के दौरान मकान, शौचालय एवं परिवार के प्रत्येक सदस्य के आधार कार्ड का फोटो अपलोड किया जाएगा। इस प्रकार यह ऑफलाइन व हार्ड कॉपी में किया जाने वाला सर्वे है। ग्राम सभा के अनुमोदन के पश्चात यह अंतिम सूची जारी किया जाएगा। ट्रेनर द्वारा सर्वे के महत्व को समझाते हए पूर्ण ईमानदारी व वास्तविक जानकारी देने की बात कही गयी। साथ ही समस्त प्रगणकों, सुपरवाइजरों के एंड्रॉइड मोबाइल में सर्वे हेतु एप्प डाउनलोड कराया गया। इस क्रम में आज जिला स्तरीय अधिकारियों का प्रशिक्षण जिला कार्यालय के सभागार में भी आयोजित किया गया था। ये सभी जिला अधिकारी अपने आबंटित संकुलों में चल रहे सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का निरंतर निरीक्षण कर सुपरवाइजरों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री देवेश कुमार ध्रुव सहित जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *