raipur@khabarwala.news
बिलासपुर, 28 मार्च 2023 : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए जिले के किसानों को अपनी कृषि भूमि का सत्यापन, आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक के साथ ही ईकेवाईसी करवाना अनिवार्य है। भूमि सत्यापन (लैंड सिंडिंग) के लिए किसान अपने राजस्व अभिलेख बी 1, पी 2, आधार कार्ड व बैंक खाता की छायाप्रति के साथ अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर भूमि का सत्यापन करा सकते हैं। बैंक खाता को आधार से लिंक कराने हेतु किसानों को अपने बैंक के शाखा में संपर्क कर आवेदन देना होगा। इसके साथ ही ईकेवाईसी करवाने के लिए किसान अपने नजदीकी ग्रामीण लोक सेवा केंद्र में जाकर अथवा स्वयं पीएम किसान पोर्टल के माध्यम से कर सकते है। पोस्ट ऑफिस में भी खाता खोलने पर पोस्ट बैंक द्वारा आधार लिंक का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर द्वारा जिले के सभी बैंकों को किसानों के बैंक खाता में आधार लिंक करने के निर्देश भी दिए गए है। योजना के तहत किसानों को तीन किस्तों में 6 हजार रूपए की राशि का लाभ मिलेगा।
उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले के किसानों द्वारा ग्रामीण लोक सेवा केंद्र के माध्यम से या स्वयं पीएम किसान पोर्टल में पंजीयन करते है लेकिन वे अपने आवश्यक अभिलेखों को अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी या विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में जमा नहीं करने के कारण पंजीयन की स्वीकृत लंबित होने से योजना का लाभ लेने से वंचित हो जाते है। उन्होंने नये पंजीयन कराने वाले किसानों से अपील की है कि वे पंजीयन कराने के बाद अपना आवश्यक अभिलेख विकासखण्ड कार्यालय में जमा कराएं। विकासखण्डों में ग्राम स्तर पर शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है।