सुपोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर कलेक्टर ने किया रवाना…

raipur@khabarwala.news

गौरेला पेंड्रा मरवाही 28 मार्च 2023/ बच्चों और महिलाओं के पोषण एवं स्वास्थ्य देखभाल संबंधी जागरूकता और आदतों में सुधार लाने के लिए प्रदेश में 20 मार्च से 3 अप्रैल 2023 तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज कलेक्ट्रेट परिसर से सुपोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री सत्यदेव शर्मा, अपर कलेक्टर श्री बीसी एक्का, परियोजना निदेशक जिला पंचायत (डीआरडीए) श्री आर के खूंटे, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अतुल परिहार सहित विभागीय एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा इंटरनेशनल मिलेट वर्ष घोषित किया गया है। इसे ध्यान में रखते हुए इस साल पोषण पखवाड़ा को छत्तीसगढ़ में मिलेट्स त्यौहार के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान लोगों को पोषण के पावर हाउस मतलब मिलेट्स के फायदों के बारे में जानकारी देकर उन्हें इस पारम्परिक पौष्टिक अन्न को दैनिक आहार में शामिल करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए विशेष थीम के अनुसार कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मिलेट्स (मोटे अनाज) जैसे कोदो, कुटकी, रागी एक पौष्टिक खाद्य विकल्प हैं जो दैनिक पोषण आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद कर सकते हैं। यह शिशुवती महिलाओं के लिए भी बेहद फायदेमंद होते है। इनमें कैल्शियम, आयरन, प्रोटीन, मिनरल्स जैसे पोषक तत्व प्रचुरता से होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *