www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
नारायणपुर, 25 मार्च 2023 :जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत आज 203 जोड़ों ने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश कर नये जीवन की शुरूआत की। नव विवाहित जोड़ो को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं देने विधायक श्री चंदन कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेण्डी, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री प्रमोद नेलवाल, अध्यक्ष जनपद पंचायत श्री पंडीराम वड्डे, अध्यक्ष जनपद पंचायत ओरछा श्रीमती मालती नुरेटी, अध्यक्ष अबुझमाड़ विकास अभिकरण श्रीमती कमली लेकाम, कलेक्टर श्री अजीत वसन्त, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री देवेश कुमार ध्रुव सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे। समारोह ज़िला मुख्यालय के हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजित गया था। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक श्री चंदन कश्यप ने सामूहिक विवाह में शामिल नव विवाहित जोड़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजना है और इस योजना के तहत् आज 203 जोड़ों का विवाह संपन्न हो रहा है, जो बहुत ही हर्श की बात है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह शासन की एक ऐसी योजना है जो निर्धन परिवारों के लिए बहुत ही सहयोगी है। इससे गरीब परिवारों के बच्चों की शादी पूरे सामाजिक रीति रिवाज के साथ संपन्न होने के साथ ही उन्हे आर्थिक राशि एवं सामग्री दी जाती है। इसके साथ ही उन्होने जिला प्रशासन को इस व्यवस्थित आयोजन के लिए बधाई भी दी।
कार्यक्रम में अन्य उपस्थित अतिथियों ने भी अपने आर्शीवचन में कहा कि राज्य शासन नेे प्रदेश के ऐसे गरीब माता-पिता जिनकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है, कि वे अपने बच्चों की शादी धूमधाम से कर सकें। ऐसे माता-पिता के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना कारगर सिद्ध हो रही है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अजीत वसन्त ने भी नव दंपत्तियों को उनके भावी जीवन के प्रति शुभकामना देते हुए कहा कि चुंकि वे जीवन के नये चरण में प्रवेश कर रहे है, इसी प्रकार वें शासन की अन्य योजनाओं का भी लाभ उठायें। इसके पूर्व कार्यक्रम में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री रविकांत ध्रर्वे ने सामूहिक विवाह आयोजन के लिए की गयी विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में नव विवाहित युगलों को योजनांतर्गत निर्धारित राशि की घरेलू सामग्री और 1000 हजार रूपये उनके बैंक खातों में जमा की गई। कार्यक्रम मंे विवाह विधि-विधान से संपन्न होने पर नव वर-वधू व उनके परिजनो ने भी मुख्यमंत्री श्री बघेल, जिला प्रशासन और महिला एवं बाल विकास विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया।