raipur@khabarwala.news
महासमुंद 24 मार्च 2023 : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के घोषणा के अनुरूप प्रदेश में 1 अप्रैल 2023 से छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण किया जाएगा। सर्वेक्षण का उद्देश्य विगत वर्षों में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का जन सामान्य के जीवन स्तर पर पड़े प्रभाव का आंकलन कर प्राप्त डाटा का भविष्य में योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन तथा नई योजनाओं के निर्माण के लिए उपयोग किया जाना है। इस कार्य के लिए कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया है। इनमें महासमुंद विकासखण्ड के लिए शासकीय आशी बाई गोलछा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता श्री तोषण गिरी गोस्वामी एवं जनपद पंचायत महासमुंद के विकास विस्तार अधिकारी रोहिदास पारेसर, बागबाहरा विकासखण्ड के लिए साक्षरता जिला परियोजना अधिकारी श्री रेखराज शर्मा एवं कृषि विकास विस्तार अधिकारी श्री राजेश कौशिक को मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार पिथौरा विकासखण्ड के लिए साक्षरता मिशन के परियोजना अधिकारी श्री एफ.ए. नंद एवं विकास विस्तार अधिकारी श्रीमती ममता देवांगन, बसना विकासखण्ड के लिए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसना के व्याख्याता श्री एच.के. बेहरा एवं विकास विस्तार अधिकारी श्री सुरेश पटेल, सरायपाली विकासखण्ड के लिए विकास विस्तार अधिकारी श्रीमती संतोषी पटेल एवं सहायक विस्तार अधिकारी श्री भान सिदार को मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा शिक्षा विभाग के सहायक संचालक श्री हिमांशु भारतीय एवं शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री अजय राजा को मास्टर ट्रेनर के लिए रिजर्व रखा गया है।