देश में एक बार फिर जानलेवा कोरोना वायरस का खतरा बढ़ा…

raipur@khabarwala.news

देश में एक बार फिर जानलेवा कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं.

ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में 14 राज्य ऐसे हैं, जहां पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा हैं. 12 से 18 मार्च के बीच किए गए आंकड़ों के अध्ययन से पता चला है कि देश के 34 जिलों में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 5 से 10 फीसदी के बीच है. बड़ी बात यह है कि 14 मार्च तक ऐसे जिलों की संख्या सिर्फ 15 थी. यानी साफ है कि कोरोना ने अब स्पीड पकड़ ली है. सिर्फ चार दिनों के भीतर 20 राज्यों में पॉजिटिविटी रेट बढ़ गया.  रिपोर्ट के मुताबिक, 8 से 14 मार्च के बीच 10 फीसदी या उससे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट वाले जिलों की संख्या 9 थी.जानिए किन जिलों में बढ़ रहा है पॉजिटिविटी रेट.

दिल्ली-

 

दक्षिण

उत्तर-पूर्व

पूर्व

महाराष्ट्र-

 

औरंगाबाद

कोल्हापुर

पुणे

अहमदनगर

सांगली नासिक

अकोला और सोलापुर

कर्नाटक

 

बेंगलुरु अर्बन

मैसूरु

और शिवमोग्गा

वो राज्य जहां बढ़ रहा पॉजिटिविटी रेट

 

गोवा

गुजरात

हिमाचल प्रदेश

हरियाणा

केरल

मध्य प्रदेश

राजस्थान

और तमिलनाडु

गौरतलब है कि कि बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर केंद्र सरकार भी सतर्क हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पिछले हफ्ते महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना को लेटर लिख तत्काल प्रभाव से उपायों को लागू करने को कहा था. इस बीच बता दें कि विशेषज्ञों ने देश में कोरोना के मामलों में हालिया बढ़ोतरी के लिए एक्सबीबी1.16 वेरिएंट को जिम्मेदार ठहराया है.

महाराष्ट्र का क्या है ताजा हाल?

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में अभी भी एक्टिव मामलों की संख्या 1364 है, यानी इतने लोगों का इलाज चल रहा है. कल महाराष्ट्र में कोरोना के 128 केस दर्ज किए गए, जिसके बाद अब तक राज्य में महामारी के 81 लाख 39 हजार 865 केस दर्ज किए जा चुके हैं. कल 75 लोग ठीक भी हुए, जिसके बाद अब तक कोरोना से 79 लाख 90 हजार 73 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या एक लाख 48 हजार 428 है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *